भोपाल। राजभवन के सांदीपनि सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल लालजी टंडन ने भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया. इस सम्मान समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के अलावा नेहरू युवा केंद्र के निर्देशक दिनेश राय भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि युवा भारतवर्ष के अतीत की विरासत को सहेजते हुए उसका अनुसरण करें. माता-पिता, गुरुजनों और अपने परिवेश से प्राप्त होने वाले संस्कार ही व्यक्ति को एक अलग पहचान देते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी विधा में सतत परिश्रम करने से हम उस विधा के विशेषज्ञ बन जाते है.
इस विशेषज्ञता के सामने कोई प्रमाण-पत्र अधिक मायने नहीं रखता. राज्यपाल ने कहा कि आज का युवा प्रतिभावान है और उत्साही भी. राष्ट्र की तरुणाई अगर ठान ले, तो देश के विकास में आशातीत प्रगति सुनिश्चित है.