भोपाल। बीजेपी विधायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके साथी विधायकों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सभी पांचों विधायक जेपी अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए. इस दौरान कुछ विधायक अपने परिजनों के साथ पहुंचे, तो कुछ विधायक ने अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर जांच के लिए सैंपल दिए.
बता दे कि, बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे. इस दौरान सभी संक्रमित विधायक इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. वहीं नीमच से विधायक दिलीप सिंह परिहार का कहना है कि, 'सकलेचा ने कोरोना वायरस को हल्के में लिया, यदि समय रहते वो गंभीरता दिखाते, तो आज ये स्थिति नहीं होती'.
दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि, सभी को इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, जांच के लिए सैंपल दे दिए गए हैं, अब क्वारंटाइन रहना है. साथ ही विधायकों ने अपने साथ के सभी स्टाफ का सैंपल भी जांच के लिए दिया है. बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी विधायकों में हड़कंप मच गया है. ये सभी विधायक संक्रमित विधायक के साथ पिछले 3 दिन से संपर्क में थे.