भोपाल (Agency, PTI, Bureau)। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "पूरी शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर सरकार में शामिल हो गई." उन्होने विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों पर कहा "ये ठगबंधन बनने वाला था. लेकिन इसमें शामिल होने से दल कतराने लगे. महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है. शिवसेना के बाद राकांपा भी हमारे साथ आ गई है. पूरा देश मोदी जी के पीछे खड़ा है."
-
जैसी करनी, वैसी भरनी...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कर्म प्रधान विश्व करी राखा।
जो जस करहि सो तस फल चाखा।।
शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है।
देश तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के पीछे खड़ा है। pic.twitter.com/DRLh72BEnX
">जैसी करनी, वैसी भरनी...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 3, 2023
कर्म प्रधान विश्व करी राखा।
जो जस करहि सो तस फल चाखा।।
शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है।
देश तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के पीछे खड़ा है। pic.twitter.com/DRLh72BEnXजैसी करनी, वैसी भरनी...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 3, 2023
कर्म प्रधान विश्व करी राखा।
जो जस करहि सो तस फल चाखा।।
शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है।
देश तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के पीछे खड़ा है। pic.twitter.com/DRLh72BEnX
अन्य राज्यों में ऐसा ही होगा : मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा "यह किसी के अपने कर्मों और कार्यों का परिणाम है. देखते हैं अन्य स्थानों पर क्या होता है." सीएम शिवराज ने बिहार की ओर भी इशारा किया और कहा "विपक्षी दलों का एक साथ आना एक "ठगबंधन"है और इसमें वे लोग शामिल हैं जो पकड़े जाने के डर से एक साथ जमा हो रहे हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे गठबंधनों में "अच्छे लोग" बेचैन हो जाते हैं और राष्ट्रहित में चले जाते हैं. सीएम ने कहा कि बीजेपी देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है.
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी : गौरतलब है कि रविवार को एनसीपी के कई नेताओं ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार में शामिल होने का फैसला किया . एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मर्जी के विपरीत उनके भतीजे अजीत पवार अब महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बन गए हैं. उनके साथ 8 और एनसीपी के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. अजीत पवार का दावा है कि उनके साथ पार्टी के 40 विधायक हैं. वहीं, दूसरी ओर शरद पवार को इस घटनाक्रम के बाद तगड़ा झटका लगा है. शरद पवार ने फिर से पार्टी को एकजुट करने का संकल्प लिया है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पा रहा है कि कितने विधायक शरद पवार के साथ हैं और कितने अजीत पवार के साथ. (Maha political developments)