भोपाल। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी रूप का पूजन किया जाता है और इसके साथ ही आज के दिन घर और मंदिरों में कन्याओं का पूजन किया जाता है. राजधानी के कालिका देवी मंदिर में भी सुबह से ही महाष्टमी की धूम देखने को मिल रही है, जहां भक्तों कि लगातार भीड़ उमड़ती जा रही है और साथ ही मंदिर परिसर में ही कन्याओं का पूजन किया जा रहा है. वहीं ऐसा माना जाता है कि कन्याएं मां दुर्गा का रूप होती है इसलिए अष्ठमी और नवमी के दिन इनकी पूजा करके भोग लगाने से भक्तों की मुराद पूरी होती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता शैलपुत्री 16 वर्ष की अवस्था में अत्यंत्र सुंदर और गौर वर्ण की थीं। अत्यंत गौर वर्ण के कारण ही माता का नाम महागौरी पड़ा।वहीं एक कथा के अनुसार, एक बार माता पार्वती भगवान शिव से नाराज होकर कैलाश से कहीं दूर चली गईं और कठोर तपस्या करने लगीं। काफी वर्षों तक वह वापस नहीं आईं, तो भगवान शिव उनकी खोज में निकले। जब वह माता पार्वती से मिले तो वे उनका स्वरूप देखकर दंग रह गए. उस समय माता पार्वती अत्यंत गौर वर्ण की हो गई थीं। भगवान शिव ने उनको गौर वर्ण का वरदान दिया, जिससे वह माता महागौरी कहलाने लगीं।