भोपाल। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा युवा कांग्रेस के 'रोजगार दो' अभियान का शुभारंभ किया गया. बेरोजगारी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि इस वक्त देश का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है. सत्ता में आने के पहले बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे रोजगार को लेकर किए थे. लेकिन सारे वादे खोखले साबित हुए.
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी को देखने के लिए पीएम मोदी को चश्मे की नहीं, दूरबीन की जरूरत है. युवाओं के साथ प्रधानमंत्री ने विश्वासघात किया है, लेकिन हम शांत नहीं बैठेंगे. हम बीजेपी सांसदों के घर जाकर उनसे रोजगार मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता लाठी और गोली से नहीं डरते हैं.
बीजेपी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि देखते हैं कि बीजेपी उपचुनाव कैसी जीतती है. जल्द ही कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार तक बनने वाली है. सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में दो मामा मशहूर हैं, एक शकुनी मामा और कंस मामा और तीसरे शिवराज मामा.
उपचुनाव में बेरोजगारी ही कांग्रेस का मुद्दा
श्रीनिवास ने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. देश में इस समय सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार और शिवराज सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. इस हिसाब से 6 साल में 12 करोड़ रोजगार देना था. लेकिन मोदी सरकार 14 करोड़ नौकरियां छीन लीं.
उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का सबसे बड़ा संगठन है. देश की जीडीपी -23% हो गई है और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह रही हैं कि यह एक्ट ऑफ गॉड है. आज जब मैं एयरपोर्ट पर आ रहा था, तब युवा कांग्रेस के सभी साथी स्वागत करने के लिए खड़े थे. लेकिन शिवराज सरकार ने भारतीय युवा कांग्रेस पर लाठी चलाने का काम किया. मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता लाठियों और गोलियों से डरने वाला नहीं है.
"एमपी बना बेरोजगार प्रदेश"
प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बेरोजगार प्रदेश बनाकर छोड़ दिया है. इतिहास में दो मामा मशहूर हुए हैं, एक शकुनी मामा और दूसरा कंस मामा और तीसरा शिवराज सिंह भी कर रहे हैं कि मैं भी मामा हूं. आने वाले समय में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज का नाम बदलकर शिवराज कर देना चाहिए.