भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब के बहाने नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अखंड भारत की कल्पना को खंड-खंड करने का काम इसी परिवार ने किया है. वहीं पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में बगावत और प्रदेश में कमलनाथ के फैसले पर भी उन्होंने तंज कसा. इसके अलाव गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सलियों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही.
अखंड भारत की कल्पना नेहरु-गांधी परिवार ने किया खंड
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रणब दा की पुस्तक में एक बात स्पष्ट कर दी है कि अखंड भारत की कल्पना को खंड खंड करने का काम नेहरू गांधी परिवार ने किया. नेपाल हिंदू राष्ट्र और वह भारत में शामिल होना चाहता था. नेहरू-गांधी परिवार तुष्टीकरण की नीति पर जीवन भर चला, उसी तुष्टीकरण का परिणाम है कि हमारी अखंड भारत की कल्पना साकार नहीं हो सकी.
ममता बनर्जी को कई झटके लगना है
ममता बनर्जी के खेल मंत्री की बगावत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अनेक झटके ममता जी और इस सरकार को लगना है. आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री उनकी कैबिनेट से अनुपस्थित हैं. चुनाव आते-आते तक ममता दीदी अकेली रह जाएंगी, अकेली पड़ जाएंगी, उनका सिहासन डोल रहा है. जनता और कार्यकर्ता साथ-साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की सरकार बनना तय है.
नक्सलियों पर होगी कार्रकाई
मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों के बढ़ने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि नक्सली गतिविधियां सीमांत क्षेत्रों में होंगी, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. पिछले महीने जिन नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ में 5-5 लाख का और मध्य प्रदेश में 3-3 लाख का इनाम था, उन को मार गिराया है. आगे भी कोई नक्सली अगर मध्यप्रदेश में कदम बढ़ाएगा, तो हम मार देंगे.
कमलनाथ कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं
कमलनाथ द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में नेताओं की पत्नियों को टिकट न दिए जाने के फैसले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. कमलनाथ का एक भी बयान बता दो, जो उन्होंने कहा हो और किया हो. कांग्रेस का जन्म गुटबाजी में हुआ है. उनकी रचना ही ऐसी है, वह गुटबाजी बाली पार्टी है. कैडरबेस पार्टी थोड़े हैं. कमलनाथ गुट, दिग्विजय गुट, पचोरी गुट, अजय सिंह गुट, अरुण यादव गुट कांग्रेस में हैं.