भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायकों के टूटने और पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ बैठक को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अपने ही नेतृत्व पर विश्वास नहीं है. उनके विधायकों को ही उन पर विश्वास नहीं रहा. ऐसे में बैठक करने का क्या फायदा. वहीं वर्चुअल रैली को लेकर मिश्रा ने कहा कि जनता से संपर्क करने का काम बीजेपी करती है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और पेपर तक ही सीमित है, जबकि बीजेपी जनता तक है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यही वजह है कि देशभर में उनकी पार्टी का यह परिणाम है. इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया और उमा भारती की मुलाकात पर कहा कि, कांग्रेस में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ को चिठ्ठी लिखते थे, लेकिन बीजेपी में परस्पर भेंट करने की संस्कृति है.