भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राम मंदिर को लेकर बयान आया है. पूर्व सीएम कमलनाथ के सुंदरकांड करने पर गृह मंत्री ने कहा कि एक तरफ सुंदरकांड हो और दूसरी तरफ कांग्रेस का लंकाकांड की तरह ढहाने का कांड हो. जिस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राम मंदिर निर्माण पर एक शब्द नहीं बोला हो, वो पार्टी श्रेय कैसे लेना चाह रही है. पार्टी का एक व्यक्ति भूमि पूजन की तारीख टालने की बात कर रहा है, एक सुंदरकांड कर रहा है, राम भक्त इतने नासमझ नहीं हैं कि इस तुष्टिकरण की राजनीति को न समझ पाएं. गृह मंत्री ने कहा बीजेपी के एजेंडे में राम मंदिर था. भाजपा ने कहा था मंदिर वहीं बनाएंगे तो बना रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी नीति स्पष्ट करे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या कहना चाह रही हैं और पूर्व अध्यक्ष क्या कह रहे हैं.
भोपाल अनलॉक पर गृह मंत्री का बयान
वहीं गृह मंत्री ने भोपाल लॉकडाउन पर कहा कि तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा. अब कोरोना की स्थिति हमने जनता के हवाले छोड़ दिया है. अब जनता को ही सावधानियां बरतनी होंगी. सरकार जो कर सकती थी, वो सब कर दिया है. वेंटिलेटर, अस्पताल, बेड और दवाइयां सभी फ्री कर दी है, लेकिन जनता को इस बात का ख्याल रखना होगा कि उन्हें इस फ्री इलाज की जरूरत न पड़े. लॉकडाउन को अनंत काल तक नहीं रखा जा सकता है.
सीएम के स्वास्थ्य पर बोले नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं, कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. वो अभी चिरायु अस्पताल में ही हैं. आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की वर्चुअल बैठक होगी.