ETV Bharat / state

'तांडव' पर बवाल: नरोत्तम मिश्रा ने वैधानिक कार्रवाई की कही बात - भोपाल

सैफ अली खान स्टारर आई तांडव वेब सीरीज पर बवाल मचा हुआ है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव वेबसीरीज पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.

narottam-mishra-said-that-statutory-action-will-be-taken-on-tandava-web-series
नरोत्तम और तांडव
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तांडव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. वहीं इस बारे में मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव वेब सीरीज को लेकर सरकार के विधि विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस फिल्म पर क्या वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है,उस पर विचार करें. उन्होंने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की आदत बन गई है कि भारत माता और देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना. गृह मंत्री ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है.

तांडव पर कार्रवाई

तांडव पर कार्रवाई के लिए दिए निर्देश

तांडव वेब सीरीज को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वास्तव में जो तांडव फिल्म है, जितना मैं देख पाया और समझ पाया हूं, उससे एक बात स्पष्ट नजर आती है कि प्रायोजित तरीके से जानबूझकर टुकड़े-टुकड़े गैंग की नारेबाजी को वैध करने की कोशिश की गई है. उस गैंग का इतिहास तो भारत माता से लेकर हमारे भगवान और बहुसंख्यक हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है. वह जो जीशान, अयूब, अली अब्बास, जफर,सैफ अली खान हैं, यह सब लोग, इनकी आदत बनती जा रही है, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने विधि विभाग को विचार करने के निर्देश दिए हैं. विधि विभाग परामर्श कर केस रजिस्टर्ड करने आप वैधानिक कार्रवाई पर विचार कर रहा है.


पढ़ें: 'तांडव' वेब सीरीज का बीजेपी ने किया विरोध,प्रतिबंधित करने की मांग

किसान आंदोलन पर बोले नरोत्तम

किसान आंदोलन के नेताओं से विदेश से फंडिंग के मामले में एनआईए की पूछताछ को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मैं पहले से ही टुकड़े-टुकड़े गैंग कहता था, इसमें उनका हाथ है. मैं पहले से कहता था इसलिए लगता था कि पूर्वाग्रह से पीड़ित है. अब तो उसी आंदोलन के लोग कह रहे हैं कि इन्होंने पैसा ले लिया. उसी आंदोलन से जुड़े लोग कह रहे हैं कि इसके अंदर जो लोग हैं, वह दंगा कर रहे हैं, चंदा कर रहे हैं. इसलिए यह आंदोलन बिखरने की कगार पर है.

ममता पर नरोत्तम का निशाना

पहले ही कहा था कि अलग-थलग पड़ जाएंगी ममता दीदी

वामपंथी पार्टी और कांग्रेस का टीएमसी के साथ चुनाव लड़ने पर इनकार करने नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने कहा है कि वह मिलकर लड़ेंगे, दीदी के साथ नहीं रहेंगे. हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहले कह दिया था कि वह अलग-थलग पड़ जाएंगी, ममता दीदी अकेली रह जाएंगी, गाड़ी उसी दिशा में बढ़ रही है. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व दूरदृष्टि वाला है, उन्होंने 10 साल पहले कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत, तब लोग हंसी उड़ा रहे थे. आज देखो उसी दिशा में जा रहे हैं कि नहीं जा रहे हैं ? बंगाल की स्थिति भी कमोबेश वही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तांडव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. वहीं इस बारे में मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव वेब सीरीज को लेकर सरकार के विधि विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस फिल्म पर क्या वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है,उस पर विचार करें. उन्होंने कहा है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की आदत बन गई है कि भारत माता और देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना. गृह मंत्री ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है.

तांडव पर कार्रवाई

तांडव पर कार्रवाई के लिए दिए निर्देश

तांडव वेब सीरीज को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वास्तव में जो तांडव फिल्म है, जितना मैं देख पाया और समझ पाया हूं, उससे एक बात स्पष्ट नजर आती है कि प्रायोजित तरीके से जानबूझकर टुकड़े-टुकड़े गैंग की नारेबाजी को वैध करने की कोशिश की गई है. उस गैंग का इतिहास तो भारत माता से लेकर हमारे भगवान और बहुसंख्यक हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है. वह जो जीशान, अयूब, अली अब्बास, जफर,सैफ अली खान हैं, यह सब लोग, इनकी आदत बनती जा रही है, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने विधि विभाग को विचार करने के निर्देश दिए हैं. विधि विभाग परामर्श कर केस रजिस्टर्ड करने आप वैधानिक कार्रवाई पर विचार कर रहा है.


पढ़ें: 'तांडव' वेब सीरीज का बीजेपी ने किया विरोध,प्रतिबंधित करने की मांग

किसान आंदोलन पर बोले नरोत्तम

किसान आंदोलन के नेताओं से विदेश से फंडिंग के मामले में एनआईए की पूछताछ को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मैं पहले से ही टुकड़े-टुकड़े गैंग कहता था, इसमें उनका हाथ है. मैं पहले से कहता था इसलिए लगता था कि पूर्वाग्रह से पीड़ित है. अब तो उसी आंदोलन के लोग कह रहे हैं कि इन्होंने पैसा ले लिया. उसी आंदोलन से जुड़े लोग कह रहे हैं कि इसके अंदर जो लोग हैं, वह दंगा कर रहे हैं, चंदा कर रहे हैं. इसलिए यह आंदोलन बिखरने की कगार पर है.

ममता पर नरोत्तम का निशाना

पहले ही कहा था कि अलग-थलग पड़ जाएंगी ममता दीदी

वामपंथी पार्टी और कांग्रेस का टीएमसी के साथ चुनाव लड़ने पर इनकार करने नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने कहा है कि वह मिलकर लड़ेंगे, दीदी के साथ नहीं रहेंगे. हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहले कह दिया था कि वह अलग-थलग पड़ जाएंगी, ममता दीदी अकेली रह जाएंगी, गाड़ी उसी दिशा में बढ़ रही है. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व दूरदृष्टि वाला है, उन्होंने 10 साल पहले कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत, तब लोग हंसी उड़ा रहे थे. आज देखो उसी दिशा में जा रहे हैं कि नहीं जा रहे हैं ? बंगाल की स्थिति भी कमोबेश वही है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.