ETV Bharat / state

MP में घट रही कोरोना की रफ्तार, रतलाम को छोड़ सभी जिलों में राहत - रेमडेसिविर की कालाबाजारी

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार घट रही हैं. रतलाम को छोड़कर सभी जिलों में स्थिति ठीक हैं.

Home Minister Dr. Narottam Mishra
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. आज 9018 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 9003 रोगी स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए. रतलाम को छोड़कर सभी जगह की स्थिति ठीक हैं. टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम जिले का दौरा करेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी की कोरोना टास्क फोर्स में मध्य प्रदेश का कोई भी नेता नहीं हैं. एमपी कांग्रेस वाले न तीन में है और न ही 13 में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता नहीं मिला, जिसने गरीब को खाना खिलाया हों और पानी पिलाया हों.

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे 17 आरोपी गिरफ्तार


रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले नहीं बचेंगे

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही हैं. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि कालाबाजारी के मामले में आरोपियों को सरकार बचाने का काम कर रही हैं.

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि तत्कालिन कांग्रेस सरकार के दौरान माफिया फला-फूला होगा, लेकिन बीजेपी की सरकार में माफियाओं को नहीं पनपने दिया जाएगा. जो भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हैं.

गरीबों को केन्द्र और राज्य सरकार मिल कर दे रहे राशन

गृहमंत्री ने कहा कि पांच महीने का खाद्यान तीन महीने में सरकार दे रही हैं, ताकि जनता किसी प्रकार से परेशान न हों. वहीं संघ भी कोरोना काल में लगातार मेहनत कर रही है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. आज 9018 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 9003 रोगी स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए. रतलाम को छोड़कर सभी जगह की स्थिति ठीक हैं. टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम जिले का दौरा करेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी की कोरोना टास्क फोर्स में मध्य प्रदेश का कोई भी नेता नहीं हैं. एमपी कांग्रेस वाले न तीन में है और न ही 13 में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता नहीं मिला, जिसने गरीब को खाना खिलाया हों और पानी पिलाया हों.

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे 17 आरोपी गिरफ्तार


रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले नहीं बचेंगे

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही हैं. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि कालाबाजारी के मामले में आरोपियों को सरकार बचाने का काम कर रही हैं.

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि तत्कालिन कांग्रेस सरकार के दौरान माफिया फला-फूला होगा, लेकिन बीजेपी की सरकार में माफियाओं को नहीं पनपने दिया जाएगा. जो भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हैं.

गरीबों को केन्द्र और राज्य सरकार मिल कर दे रहे राशन

गृहमंत्री ने कहा कि पांच महीने का खाद्यान तीन महीने में सरकार दे रही हैं, ताकि जनता किसी प्रकार से परेशान न हों. वहीं संघ भी कोरोना काल में लगातार मेहनत कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.