भोपाल। निवाड़ी के बोरवेल में गिरे प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, 'पूरा देश बच्चे के लिए दुआ कर रहा है, बच्चा 49 फीट गहराई पर है, 45 फीट खुदाई कर ली गई है, प्रशासन पूरी रात से लगातार काम कर रहा है. इस काम की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं. बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं, थोड़ा समय और लगेगा ईश्वर से प्रार्थना है की प्रह्लाद सकुशल और स्वस्थ बाहर आए'.
राहुल गांधी के ईवीएम को एमवीएम कहने पर बोले नरोत्तम मिश्रा
राहुल गांधी के ईवीएम को एमवीएम कहने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'जब छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जीते थे, तब क्या ईवीएम आरवीएम हो जाती है. कांग्रेस जहां-जहां हारती है, वहां ईवीएम पर दोष गढ़ने लगती है. पहले मध्यप्रदेश में गुरु ने कहा, अब राहुल गांधी बोल रहे हैं. जैसी शिक्षा है, वैसे ही बात करेंगे'.
'आरिफ मसूद के प्रदर्शन पर कमलनाथ क्यों खामोश'
फ्रांस की घटना पर आरिफ मसूद के प्रदर्शन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'समझ नहीं आता, फ्रांस की घटना थी, तो मध्यप्रदेश में प्रदर्शन करने की क्या जरूरत पड़ी. इतना ही आक्रोश था, तो फ्रांस चले जाते वहां प्रदर्शन करते. यहां सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, कांग्रेस और कमलनाथ इस मुद्दे पर क्यों खामोश हैं, ये बात भी समझ नहीं आई, अगर कमलनाथ को लगता है कि, ये जायज था तो भी बताएं, अगर उन्हें लगता है कि, ये गलत था तो इसका विरोध करें'.
मोहन भागवत पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंडल कार्यकारी बैठक के लिए भोपाल पहुंचे हैं. मोहन भागवत के भोपाल दौरे पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, 'बीजेपी की दांव पर लगी साख को बचाने मोहन भागवत भोपाल आए हैं'. उनके इस ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'किसकी साख गिरी है, 4 दिन बाद पता चल जाएगा. दिग्विजय सिंह को 10 तारीख की प्रतीक्षा करनी चाहिए'.
सरकार ने क्यों लिया कर्ज
30 दिन में चौथी बार कर्ज लेने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'हम विकास की बात करते हैं, जनता के लिए काम करते हैं, सोचना तो उन्हें चाहिए, जो सलमान और जैकलीन पर खर्च करते हैं. हम विकास पर पैसा खर्च कर रहे हैं'. वहीं लव जेहाद कानून पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जाहिर तौर पर इसमें सख्ती बरती जाएगी, इस तरह से धर्म परिवर्तन करना जबरदस्ती करना, इस तरह की गुंडागर्दी मध्य प्रदेश में नहीं चलेगी, कानून बनाने का प्रस्ताव रखा गया है'.