भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को फिर निशाने पर लिया. बता दें कि इन दोनों ने नेताओं ने एक दिन कहा 'वे हिंदू हैं, बेवकूफ नहीं.' इसके जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में अब दो ही नेता बचे हैं. एक दिग्विजय सिंह, जिनसे जनता पक गई है और दूसरे कमलनाथ जोकि थक गए हैं. एक पका हुआ है, दूसरा थका हुआ है. जब भी कोई हिंदू का अपमान करे तो ये चूकते नहीं हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर इनकी सरकार आ जाए तो हिंदू समझदार हैं और यदि भाजपा की सरकार आ जाए तो हिंदू को बेवकूफ कहते हैं.
-
कांग्रेस के नेता हिंदुओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस पार्टी में दो ही नेता बचे हुए हैं, एक दिग्विजय सिंह जी और दूसरे कमलनाथ जी, "एक पका हुआ और एक थका हुआ"। pic.twitter.com/yvnWCdpjWu
">कांग्रेस के नेता हिंदुओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 2, 2023
कांग्रेस पार्टी में दो ही नेता बचे हुए हैं, एक दिग्विजय सिंह जी और दूसरे कमलनाथ जी, "एक पका हुआ और एक थका हुआ"। pic.twitter.com/yvnWCdpjWuकांग्रेस के नेता हिंदुओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 2, 2023
कांग्रेस पार्टी में दो ही नेता बचे हुए हैं, एक दिग्विजय सिंह जी और दूसरे कमलनाथ जी, "एक पका हुआ और एक थका हुआ"। pic.twitter.com/yvnWCdpjWu
दोनों हमेशा हिंदू विरोधी बयान देते हैं : गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के ये नेता ओसामा को ओसामा जी कहने को हिंदुत्व मानते हैं. ये मंदिर के भूमिपूजन की तारीख पर सवाल उठाने को हिंदुत्व मानते हैं. राम सेतु को काल्पनिक कहने को यह हिंदुत्व मानते हैं. जाकिर नाइक को शांति दूत कहने हिंदुत्व मानते हैं. ये आरआरएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन की तुलना हराम से करते हैं और उसे हिंदुत्व मानते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन दोनों की वजह से ही कांग्रेस अब रसातल की ओर जा रही है. नरोत्तम ने कहा कि कमलनाथ ने ये बेवकूफ कहने का दुस्साहस किया, कहीं ये युवराज के ऊपर उंगली तो नहीं उठा रहे. यह भी है विचारणीय बिंदु है.
-
कमलनाथ जी को सब कुछ चुनाव के समय ही ध्यान आता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश की जनता कमलनाथ जी के स्वांग को अच्छी तरह समझ चुकी है। pic.twitter.com/mCaY6JTXn9
">कमलनाथ जी को सब कुछ चुनाव के समय ही ध्यान आता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 2, 2023
प्रदेश की जनता कमलनाथ जी के स्वांग को अच्छी तरह समझ चुकी है। pic.twitter.com/mCaY6JTXn9कमलनाथ जी को सब कुछ चुनाव के समय ही ध्यान आता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 2, 2023
प्रदेश की जनता कमलनाथ जी के स्वांग को अच्छी तरह समझ चुकी है। pic.twitter.com/mCaY6JTXn9
क्या कहा था कमलनाथ ने : मजदूर दिवस पर 01 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के गोविंदपुरा में आयोजित सभा में कहा था "मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं. प्रदेश में भटकते हुए नौजवान बड़ी चुनौती हैं. आज सवाल यह है कि खुद को बचाना है या बीजेपी को बचाना चाहते हैं. हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को चुनौती दी जा रही है."
नरोत्तम बोले-छलावा कर रहे हैं कमलनाथ : कमलनाथ ने घोषणा की है कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो 1 मई को मजदूर दिवस पर छुट्टी घोषित करेंगे, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काम तो कमलनाथ ने किसी को कभी दिया नहीं. केवल काम की घोषणा की है. इसलिए अब छुट्टी देने की बात कर रहे हैं. यह वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने साप्ताहिक अवकाश देने का कहकर पुलिस वालों के साथ छल किया था. बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करके छल किया था. पेट्रोल की कीमतें कम करेंगे. ये फिर छलावा कर रहे हैं.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
दीपक जोशी की नाराजगी पर बोले : दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर नरोत्तम ने कहा कि वे हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. मेरे साथ मंत्रिमंडल में भी रहे हैं. काफी योग्य व्यक्ति हैं. राजनीति के संत कहे जाने वाले वटवृक्ष जिसकी छाया में हम जैसे कई नेता भाजपा से जुड़े और विकसित हुए, उनके पुत्र हैं. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस के आरोप को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की स्थिति सभी के सामने हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने लाडली लक्ष्मी कहा तो 42 लाख से ज्यादा लाडली लक्ष्मी एमपी में लखपति हैं. लाडली बहना कहा तो एक करोड़ से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं. तीर्थ दर्शन योजना चालू की तो आज श्रवण कुमार कहे जाते हैं. प्रदेश में कन्यादान योजना चलाई तो पूरे देश ने उसे अंगीकार किया.