भोपाल। ग्वालियर- चंबल अचंल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इस क्षेत्र के नाराज नेताओं को बीजेपी साधने में जुट गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चार सीनियर नेताओं से मिलने पहुंचे, उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
अनूप मिश्रा, माया सिंह, जयभान सिंह पवैया और नारायण सिंह कुशवाहा से मुलाकात करने के बाद मिश्रा ने कहा कि, पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है, हालांकि सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. इस मुलाकात का ये मतलब निकाला जाने लगा कि, बीजेपी के सीनियर नेता खुश नहीं हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा है कि, सभी नेता उम्र और अनुभव दोनों में मुझसे बड़े हैं. इसलिए उनसे आशीर्वाद लेने गया था.