ETV Bharat / state

उपचुनावः डैमेज कंट्रोल में जुटे नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्रियों से की मुलाकात, कहा- कोई नाराजगी नहीं

विधानसभा उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने भी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चंबल क्षेत्र से आने वाले पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे, उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

narottam-mishra-reached-home-of-faur-former-ministers-in-gwalior-chambal
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:08 PM IST

भोपाल। ग्वालियर- चंबल अचंल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इस क्षेत्र के नाराज नेताओं को बीजेपी साधने में जुट गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चार सीनियर नेताओं से मिलने पहुंचे, उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

अनूप मिश्रा, माया सिंह, जयभान सिंह पवैया और नारायण सिंह कुशवाहा से मुलाकात करने के बाद मिश्रा ने कहा कि, पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है, हालांकि सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. इस मुलाकात का ये मतलब निकाला जाने लगा कि, बीजेपी के सीनियर नेता खुश नहीं हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा है कि, सभी नेता उम्र और अनुभव दोनों में मुझसे बड़े हैं. इसलिए उनसे आशीर्वाद लेने गया था.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी चंबले क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को साधने की कोशिश में लगी हुई है. जानकारों की माने तो, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद इन नेताओं में असंतोष नजर आ रहा है. इसको लेकर वे पार्टी आलाकमान से भी चर्चा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि, इन नेताओं को समझाने के लिए ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनके घर गए हुए थे. दरअसल ये चारों पूर्व मंत्री हैं, जो कांग्रेस नेताओं से विधानसभा चुनाव में मात खा चुके हैं. इन नेताओं के प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के बागी, अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, तो जाहिर सी बात है कि, विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार भी वहीं होंग, ऐसे में अब बीजेपी के इन दिग्गजों को अपना राजनीतिक भविष्य संकट में नजर आ रहा है.

भोपाल। ग्वालियर- चंबल अचंल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में इस क्षेत्र के नाराज नेताओं को बीजेपी साधने में जुट गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चार सीनियर नेताओं से मिलने पहुंचे, उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

अनूप मिश्रा, माया सिंह, जयभान सिंह पवैया और नारायण सिंह कुशवाहा से मुलाकात करने के बाद मिश्रा ने कहा कि, पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है, हालांकि सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. इस मुलाकात का ये मतलब निकाला जाने लगा कि, बीजेपी के सीनियर नेता खुश नहीं हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा है कि, सभी नेता उम्र और अनुभव दोनों में मुझसे बड़े हैं. इसलिए उनसे आशीर्वाद लेने गया था.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी चंबले क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को साधने की कोशिश में लगी हुई है. जानकारों की माने तो, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद इन नेताओं में असंतोष नजर आ रहा है. इसको लेकर वे पार्टी आलाकमान से भी चर्चा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि, इन नेताओं को समझाने के लिए ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनके घर गए हुए थे. दरअसल ये चारों पूर्व मंत्री हैं, जो कांग्रेस नेताओं से विधानसभा चुनाव में मात खा चुके हैं. इन नेताओं के प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के बागी, अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, तो जाहिर सी बात है कि, विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार भी वहीं होंग, ऐसे में अब बीजेपी के इन दिग्गजों को अपना राजनीतिक भविष्य संकट में नजर आ रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.