भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीएम पर विवादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ ठीक कहते हैं वो प्रदेश में मुंह चलाते हैं और करते कुछ भी नहीं है. चुनाव पूर्व कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे, जो अभी तक अधूरे हैं, जिससे ये साबित होता है कि वह वाकई मुंह चलाते हैं, जबकि केंद्र सरकार पिछले 6 महीने में 6 छक्के मार चुकी है.
सागर में हुई एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुंह चलाने और देश चलाने में बहुत अंतर होता है. जिस पर प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से कई वादे किए थे, जो अब तक अधूरे हैं. न ही किसान का कर्ज माफ हुआ, न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया, यही नहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार की राशि तक बेटियों को नहीं मिल पाई है. मिश्रा ने कहा कि इनके पास आइफा करवाने के लिए पैसे हैं, लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हो या राम मंदिर या तीन तलाक का मामला या फिर नागरिकता संशोधन कानून, वह सब किया है जिससे ये साबित होता है कि मुंह कौन चलाता है और काम कौन करता है.
यूपीए सरकार में इकोनॉमिस्ट रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोंटेक सिंह ने ही यूपीए सरकार के समय देश की अर्थव्यवस्था को डुबाया था. अब फिर से मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को ढूंढ़ने के लिए सरकार उन्हें निमंत्रण दे रही है.