भोपाल। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अब वीआईपी सुरक्षा मिलेगी. इसको लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. मिश्रा को अब x श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.इस केटेगिरी में पांच सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं. जिसमें एक PSO व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी होता है. देश मे कई लोगों को x श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.
एक तरफ जहां मिश्रा को एक श्रेणी की सुरक्षा मिल रही है. माना जा रहा है कि यह सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करीबी होने के चलते उन्हें दी जा रही है. साथ ही मध्यप्रदेश में जिस तरीके से घटनाक्रम चल रहा है, इसे सुरक्षा की नजर से भी देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ई-टेंडर घोटाले में नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों की गिरफ्तारी हुई है.
जिसमें निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे शामिल हैं. ईओडब्ल्यू पिछले कई दिनों से दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद कुछ अहम जानकारी लगने के बाद ईओडब्ल्यू ने निर्मल अवस्थी और विनोद पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुछ और नेता और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.