भोपाल। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई छात्रों के साथ मारपीट ने सियासी रंग ले लिया है. विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर हैं. तो वहीं बीजेपी के नेता भी इसको लेकर सफाई देने में जुटे हुए हैं. पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में एबीवीपी का बचाव करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जेएनयू एक यूनिवर्सिटी है, जिसकी एक अपनी खुद की सिक्योरिटी होती है. घटना के बाद यह सिक्योरिटी कहां थी, मिश्रा ने कहा कि जेएनयू के अंदर घुसने वाले छात्र वहीं के हैं. यह लड़ाई छात्रों की आपसी लड़ाई है, लेकिन इसी राजनीतिक रंग देने के लिए अलग मतलब निकाला जा रहा है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की संस्कृति हिंसा वाली नहीं है. इसलिए इस मामले को विद्यार्थी परिषद से जोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण करती है.