ETV Bharat / state

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री का वायरल वीडियो कांग्रेस की 'डर्टी पॉलिटिक्स' - मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस की ये डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है, वहीं दिग्विजय सिंह को रायसेन की दरगाह जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि जिसकी जिस पर आस्था है वह उस दरवाजे पर जा रहा है.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस की ये डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है जो भी इस तरह का काम करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि चरित्र हत्या की राजनीति और डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दलित चेहरे को दूसरे नंबर पर किया है, और किसी का ध्यान इस तरफ न जाए, इसलिए डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले भी जमुना देवी और दूसरे दलित नेताओं के साथ दिग्विजय सिंह ऐसा कर चुके हैं.

वहीं 84 दिन बाद धार्मिक स्थल खुलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करुणा धाम स्थित माता के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायसेन स्थित दरगाह पहुंचे. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी जिस पर आस्था है वह उस दरवाजे पर जा रहा है.

आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह प्रदेश में शराब बेचने की बात कर रहे थे, जिस पर बीजेपी ने सायबर सेल में दिग्विजय सिंह समेत अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस की ये डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है जो भी इस तरह का काम करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि चरित्र हत्या की राजनीति और डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दलित चेहरे को दूसरे नंबर पर किया है, और किसी का ध्यान इस तरफ न जाए, इसलिए डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले भी जमुना देवी और दूसरे दलित नेताओं के साथ दिग्विजय सिंह ऐसा कर चुके हैं.

वहीं 84 दिन बाद धार्मिक स्थल खुलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करुणा धाम स्थित माता के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायसेन स्थित दरगाह पहुंचे. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी जिस पर आस्था है वह उस दरवाजे पर जा रहा है.

आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह प्रदेश में शराब बेचने की बात कर रहे थे, जिस पर बीजेपी ने सायबर सेल में दिग्विजय सिंह समेत अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.