भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस की ये डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है जो भी इस तरह का काम करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि चरित्र हत्या की राजनीति और डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए.
वहीं 84 दिन बाद धार्मिक स्थल खुलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करुणा धाम स्थित माता के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायसेन स्थित दरगाह पहुंचे. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी जिस पर आस्था है वह उस दरवाजे पर जा रहा है.
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह प्रदेश में शराब बेचने की बात कर रहे थे, जिस पर बीजेपी ने सायबर सेल में दिग्विजय सिंह समेत अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.