भोपाल। एक महीने के भीतर मध्य प्रदेश की सियासत के दो बड़े नेताओं की 3 मुलाकातें होना अब हर किसी के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है. चर्चा इसलिए भी है क्योंकि दोनों नेता अलग-अलग पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. ये दो नेता हैं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह. बुधवार को एक बार फिर जब नरोत्तम मिश्रा और अजय सिंह की बंद कमरे में मुलाकात हुई, तो इसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले अजय सिंह
अजय सिंह एक बार फिर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद फिर से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि अजय सिंह बीजेपी में आ सकते हैं. हालांकि कुछ समय पहले अजय सिंह अपनी मुलाकात पर सफाई दे चुके थे कि वे कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे.
दो बार पहले भी हो चुकी है मुलाकात
इससे पहले दो बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. सबसे पहले अजय सिंह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उस दौरान अजय सिंह ने कहा था कि वे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गृह मंत्री से मिले थे. दूसरी बार नरोत्तम मिश्रा अजय सिंह के जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंचे थे. अब कुछ ही दिनों में दोनों के बीच यह तीसरी मुलाकात हुई है.
खाद संकट के बीच गोदाम से भारी मात्रा में भरी मिली अवैध DAP, पुलिस ने मारा छापा 130 बोरियां बरामद
हाशिए पर हैं अजय सिंह
2018 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से अजय सिंह अपनी ही पार्टी में हाशिए पर चल रहे हैं. फिलहाल पार्टी ने उन्हें कोई खास जिम्मेदारी भी नहीं दी है. कई नेता भी उनकी पार्टी में कम होती सक्रियता पर सवाल खड़े कर चुके है. इससे पहले अजय सिंह भी सार्वजनिक रूप से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यप्रणाली को लेकर भी बयानबाजी कर चुके हैं.