ETV Bharat / state

Article 370 के बहाने हिंदुओं को Kashmir जाने से डरा रहे दिग्विजय सिंहः नरोत्तम मिश्रा - अनुच्छेद 370

पांच अगस्त 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संसद (Parliament) में अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (Jammu Kashmir And Laddakh) में विभाजित करने का एलान किया था, जिस पर कुछ दिनों तक खूब हो हल्ला मचा, इसके बाद सबकुछ शांत हो गया, लेकिन हाल के दिनों में पाकिस्तानी पत्रकारों के सवाल के जवाब में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सत्ता में वापसी पर 370 पर पुनर्विचार करने की बात कहकर नई बहस छेड़ दी है, जिसके बाद से सियासी हवा आंधी में तब्दील हो गई है, अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर कश्मीरी पंडितों को 370 के बहाने डराने का आरोप लगाय है.

Narottam Mishra targeted Digvijay Singh
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:04 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) पर तंज कसते हुए कहा कि वह कश्मीर में हिंदुओं को बसने से पहले डरा रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडित फिर से घर वापसी करने की सोचने लगे हैं, मिश्रा ने कहा कि हम लोग मुसलमान विरोधी नहीं हैं, हम उन लोगों के विरोधी हैं, जो भारत में रहकर देश का विरोध करते हैं.

कश्मीरी पंडितों में भय पैदा करना चाहते हैं दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर अनुच्छेद 370 (Article 370) पर पुनर्विचार किया जाएगा. दिग्विजय के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. इस बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात कहकर कश्मीर के विस्थापित पंडितों में भय पैदा करना चाहते हैं, ताकि दोबारा वह कश्मीर में जाकर न बस पाएं. वहीं (RSS Chief Mohan Bhageat) संघ प्रमुख मोहन भागवत और दिग्विजय सिंह के बयान पर नरोत्तम ने कहा कि इन दोनों के बयान की तुलना करना ठीक नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विश्वसनीय नेतृत्व ही नहीं बचा है, विश्वसनीयता खो चुके व्यक्ति के बारे में विश्वसनीयता की बात करना बेमानी है.

प्रदेश में घट रही कोरोना की रफ्तार

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने में लगातार हम प्रगति कर रहे हैं, मध्य प्रदेश में आज सिर्फ 242 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जोकि 79 हजार सैंपल की टेस्टिंग के बाद मिले हैं. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 98% हो गया है. छह से ज्यादा जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. वहीं प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के सदस्यों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि वे सब भी वैक्सीन लगवाएं.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) पर तंज कसते हुए कहा कि वह कश्मीर में हिंदुओं को बसने से पहले डरा रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडित फिर से घर वापसी करने की सोचने लगे हैं, मिश्रा ने कहा कि हम लोग मुसलमान विरोधी नहीं हैं, हम उन लोगों के विरोधी हैं, जो भारत में रहकर देश का विरोध करते हैं.

कश्मीरी पंडितों में भय पैदा करना चाहते हैं दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर अनुच्छेद 370 (Article 370) पर पुनर्विचार किया जाएगा. दिग्विजय के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. इस बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात कहकर कश्मीर के विस्थापित पंडितों में भय पैदा करना चाहते हैं, ताकि दोबारा वह कश्मीर में जाकर न बस पाएं. वहीं (RSS Chief Mohan Bhageat) संघ प्रमुख मोहन भागवत और दिग्विजय सिंह के बयान पर नरोत्तम ने कहा कि इन दोनों के बयान की तुलना करना ठीक नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विश्वसनीय नेतृत्व ही नहीं बचा है, विश्वसनीयता खो चुके व्यक्ति के बारे में विश्वसनीयता की बात करना बेमानी है.

प्रदेश में घट रही कोरोना की रफ्तार

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने में लगातार हम प्रगति कर रहे हैं, मध्य प्रदेश में आज सिर्फ 242 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जोकि 79 हजार सैंपल की टेस्टिंग के बाद मिले हैं. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 98% हो गया है. छह से ज्यादा जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. वहीं प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के सदस्यों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि वे सब भी वैक्सीन लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.