भोपाल। मध्यप्रदेश में 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के सामने एक ताकतवर नेता के रूप में नरोत्तम मिश्रा आए हैं. जानकारों की मानें तो इन दिनों शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा दोनों जिस तरीके से बयानों और बातचीत में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, दोनों की इस प्रेजेंटेशन से ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में 2 पावर सेंटर बन गए हैं. शायद यही वजह है, केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर दोनों नेताओं ने मुलाकात कर एकजुट होने का संदेश दिया है.
सीएम शिवराज के सामने बड़ा पावर सेंटर बने नरोत्तम मिश्रा - अघोषित डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश की राजनीति में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का कद लगातार बढ़ता जा रहा है और उसके पीछे का कारण है बीजेपी सरकार बनाने की मेहनत, यही वजह है कि नरोत्तम मिश्रा की कवायद को कोई भूल नहीं सकता.
शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्यप्रदेश में 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के सामने एक ताकतवर नेता के रूप में नरोत्तम मिश्रा आए हैं. जानकारों की मानें तो इन दिनों शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा दोनों जिस तरीके से बयानों और बातचीत में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, दोनों की इस प्रेजेंटेशन से ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में 2 पावर सेंटर बन गए हैं. शायद यही वजह है, केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर दोनों नेताओं ने मुलाकात कर एकजुट होने का संदेश दिया है.