भोपाल। चुनाव से 12 दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे के वायरल वीडियो ने एमपी की सियासत में तहलका मचा दिया है. कांग्रेस तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बर्खास्त और बेटे देवेंद्र तोमर की गिरफ्तार की भी मांग की है. वहीं इस मामले में बढ़ रही सियासत को लेकर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की सफाई सामने आई है. नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे पर लगे आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने बचाव करते हुए कहा कि "कांग्रेस को हार दिख रही है, इसलिये अनर्गल और बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जांच की भी बात कही है.
तथ्यों से परे आरोप लगा रही कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि विरोधाभासी कांग्रेस हमेशा विरोधाभासी और तथ्य से परे आरोप लगाते रही है. विकास को चर्चा से दूर रखना चाहती है. मतदान का समय निकट आ रहा है. ऐसे ही मनगढ़ंत और तथ्यों से परे आरोप लगाती है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता ने नैतिक रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वह वीडियो की पुष्टि नहीं करती, तो मैं यह मानता हूं कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का खुले रूप से उल्लंघन किया है.
-
प्रिय ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के चिरंजीवी श्री देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की… pic.twitter.com/wR21DmruiH
">प्रिय ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के चिरंजीवी श्री देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 5, 2023
चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की… pic.twitter.com/wR21DmruiHप्रिय ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के चिरंजीवी श्री देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 5, 2023
चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की… pic.twitter.com/wR21DmruiH
केंद्रीय मंत्री ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले: कांग्रेस बुरी तरह से चुनाव हारने वाली है: केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर घोटाले और भ्रटाचार के बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 4100 करोड़ के सिंचाई कॉम्प्लेक्स का घोटाला किया. जिसमें 500 करोड रुपए एडवांस दिए गए. कमलनाथ सरकार में 100 करोड़ का कृषि यंत्र घोटाला, इनकम टैक्स के छापे में 250 करोड का घोटाला, 1350 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चोरी, किसान कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने 2000 करोड़ का घोटाला किया. 63 करोड़ का घोटाला मोबाइल खरीदी का और आईफा घोटाला का मामला 4 करोड़ का है. इन सबका कांग्रेस जवाब नहीं देती.
तोमर के बेटे ने की FIR, वीडियो डिलीट करने की मांग: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यदि कांग्रेस वीडियो की पुष्टि करे तब तो ठीक है. नरेंद्र सिंह तोमर का सार्वजनिक जीवन चार दशक का है. उनके चरित्र पर हमला करना और वह भी बेटे को ढाल बनाकर भारतीय जनता पार्टी इसकी निंदा करती है. हम जांच के लिये तैयार हैं. वहीं उनके बेटे ने FIR की है. उसमें उन्होंने ये भी कहा है कि जब तक जांच चल रही है, उस वीडियो और ऑडियो को डिलीट कर दिया जाए.
क्या है मामला: गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक पीयूष बबेले ने एक वीडियो X पर ट्वीट किया है. वीडियो में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर फोन पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. वीडियो में दूसरा व्यक्ति ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग कर पांच खातों की डिटेल मांग रहा है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में त्यागी सरनेम वाली RBI से रिटायर्ड कमिश्रर के जरिए किसी पार्टी के लिए 100 करोड़ देने को तैयार हो जाने की भी बात हो रही है. इस तरीके से कई और लेन देन की बातें इस वायरल वीडियो में रही है. कहा जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर हैं.