भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर सियासी हमले करने से नहीं चूक रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नरेंद्र सलूजा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कर्नाटक के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कमलनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''देखो मुझे आप लोगो ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया, फिर भी मैं आज शपथ ग्रहण में आया हूं...अगले चुनाव में ध्यान रखना.
-
देखो मुझे आप लोगो ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया , फिर भी मैं आज शपथ ग्रहण में आया हूं...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगले चुनाव में ध्यान रखना.... pic.twitter.com/07mQaNVUP9
">देखो मुझे आप लोगो ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया , फिर भी मैं आज शपथ ग्रहण में आया हूं...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 20, 2023
अगले चुनाव में ध्यान रखना.... pic.twitter.com/07mQaNVUP9देखो मुझे आप लोगो ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया , फिर भी मैं आज शपथ ग्रहण में आया हूं...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 20, 2023
अगले चुनाव में ध्यान रखना.... pic.twitter.com/07mQaNVUP9
कर्नाटक शपथ ग्रहण में शामिल हुए कमलनाथ: शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम हुआ, जिसमें सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ली. वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और विधायकों व मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव , फारुक अब्दुल्ला सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. इन सबके बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान आकर्षित किया. मंच पर एक साथ बैठे प्रियंका और राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नजर गुफ्तगू करते नजर आए. इसी वीडियो को शेयर करते हुए नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर तंज कसा.
MP में होल्ड पर कांग्रेस: भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ''मध्यप्रदेश में कांग्रेस रोज होल्ड पर जाती जा रही है. पहले इंदौर अध्यक्ष होल्ड, फिर खंडवा अध्यक्ष होल्ड, फिर अल्पसंख्यक कांग्रेस की पूरी कार्यकारिणी होल्ड और अब एनएसयूआई के सारे जिलाध्यक्ष होल्ड. और उसके बाद भी सपने कर्नाटक की तरह देखे जा रहे हैं....?''