भोपाल। प्रदेश में यूरिया के संकट के चलते बुधवार को सागर में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने चक्का जाम किया था. चक्का जाम और यातायात बाधित किए जाने के चलते उन पर FIR दर्ज कर ली गई. इस बात से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को सागर पहुंचने का ऐलान करते हुए कहा कि, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए. शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'शिवराज सिंह को अगर गिरफ्तारी देनी है, तो केंद्र सरकार के खिलाफ दें, जो प्रदेश के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है'.
कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, शिवराज को उनकी पार्टी ने ही नजर अंदाज कर दिया है. जिसकी वजह से वे इस तरह के बयान दे रहे हैं, ताकि चर्चा में बने रहें.नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, बीजेपी विधायक को पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की वजह से गिरफ्तार किया था, लेकिन शिवराज ने इसे यूरिया से जोड़ दिया. अगर शिवराज किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. अगर उनकी बयानबाजी से किसान भड़कते हैं व प्रदेश की फिजा खराब होती है, तो एक न एक दिन जरुर उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.
सलूजा ने कहा कि, 'शिवराज को गिरफ्तारी देनी है तो बिल्कुल दें, लेकिन केंद्र सरकार के खिलाफ दें. जिसने यूरिया का 18 लाख मीट्रिक टन का कोटा 2 लाख 60 हजार मीट्रिक टन कम कर दिया. लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए गिरफ्तारी ना दें', साथ ही उन्होंने कहा कि, 'आपको गिरफ्तारी देनी है, तो फसल बीमा योजना में केंद्र का हिस्सा अब तक नहीं मिला है. इन बातों पर गिरफ्तारी दें'.