ETV Bharat / state

नारायण त्रिपाठी से प्रेरणा लें बीजेपी के दलित सांसद, बाबा साहेब का हो रहा है अपमान- कांग्रेस - बाबा साहेब अंबेडकर

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा सीएए के विरोध करने वाले बयान को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि, बीजेपी के दलित विधायकों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और सीएए का विरोध करना चाहिए.

Narayan Tripathi statement opposing CAA was welcomed by Congress MLA Arif Masood
बीजेपी विधायक द्वारा सीएए विरोध का कांग्रेस ने किया स्वागत
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 5:17 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा सीएए के विरोध में दिए गए बयान का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, नारायण त्रिपाठी ने बहुत अच्छा काम किया है. उनके दल में बैठे दूसरे लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. खासकर बीजेपी के दलित सांसदों और विधायकों को आगे बढ़कर विरोध करना चाहिए, आरिफ मसूद ने कहा है कि इस विधायक के जरिए बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया.

बीजेपी विधायक द्वारा सीएए विरोध का कांग्रेस ने किया स्वागत

'धर्म के नाम पर न हो देश का बंटवारा'
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. उन्होंने कहा है 'धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए'. बीजेपी नेता ने कहा 'या तो आप संविधान के साथ हैं या विरोध में हैं, अगर देश को संविधान के हिसाब से नहीं चलना है, तो इस संविधान को फाड़ कर फेंक देना चाहिए. मैं गांव से आता हूं और गांव में आज आधार कार्ड नहीं बन रहे, तो बाकी कागज कहा से लाएंगे'? उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की बात होनी चाहिए, लेकिन धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है ये गलत है. जब उनसे पार्टी लाइन से हटकर बयान देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज है. ये पहला मौका नहीं है, जब नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी को झटका दिया है.

भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा सीएए के विरोध में दिए गए बयान का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, नारायण त्रिपाठी ने बहुत अच्छा काम किया है. उनके दल में बैठे दूसरे लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. खासकर बीजेपी के दलित सांसदों और विधायकों को आगे बढ़कर विरोध करना चाहिए, आरिफ मसूद ने कहा है कि इस विधायक के जरिए बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया.

बीजेपी विधायक द्वारा सीएए विरोध का कांग्रेस ने किया स्वागत

'धर्म के नाम पर न हो देश का बंटवारा'
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. उन्होंने कहा है 'धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए'. बीजेपी नेता ने कहा 'या तो आप संविधान के साथ हैं या विरोध में हैं, अगर देश को संविधान के हिसाब से नहीं चलना है, तो इस संविधान को फाड़ कर फेंक देना चाहिए. मैं गांव से आता हूं और गांव में आज आधार कार्ड नहीं बन रहे, तो बाकी कागज कहा से लाएंगे'? उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की बात होनी चाहिए, लेकिन धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है ये गलत है. जब उनसे पार्टी लाइन से हटकर बयान देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज है. ये पहला मौका नहीं है, जब नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी को झटका दिया है.

Intro:भोपाल। बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर भाजपा के लिए करारा झटका दिया है।इस बार उन्होंने ऐसे मामले में बीजेपी को घेरा है,जिसमें मोदी सरकार के गृहमंत्री अमित शाह एक भी इंच पीछे ना हट दे की बात कर रहे हैं। जी हां नारायण त्रिपाठी ने सीएए का विरोध जताया है।उन्होंने कहा है कि धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए। मैं गांव के दौरे पर जाता हूं, वहां लोगों के पास आज भी आधार कार्ड तक नहीं है, वह दूसरे दस्तावेज कहां से लाएंगे। नारायण त्रिपाठी के इस बयान का स्वागत करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि नारायण त्रिपाठी ने बहुत अच्छा काम किया है। उनके दल में बैठे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए। खासकर बीजेपी के दलित सांसदों और विधायकों को आगे बढ़कर विरोध करना चाहिए। क्योंकि. इस विधेयक के जरिए बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया। यह पहला मौका नहीं है जब नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी के लिए झटका दिया हो। इसके पहले एक विधेयक पर मत विभाजन में भरी विधानसभा में नारायण त्रिपाठी कांग्रेस के पाले में खड़े हो गए थे।


Body:दरअसल,नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए या तो आप संविधान के साथ हैं, या विरोध में। यदि आप संविधान के हिसाब से नहीं चलना चाहते हैं।तो इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। मैं गांव से आता हूं और गांव में दौरे पर जाता हूं। तो आज तक लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, ऐसे में बाकी कागज कहां से लाएंगे। वसुधैव कुटुंबकम की बात होती है, लेकिन धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है। पार्टी लाइन से हटकर बयान दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह मेरे दिल की आवाज है।


Conclusion:नारायण त्रिपाठी के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि उन्होंने अच्छा किया है। मैं समझूंगा कि बाकी लोग उनसे प्रेरणा ले, जो उस दल में बैठे हैं। मन से तो सब लोगों को लग रहा है, ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि गलत निर्णय लिया गया है,हिटलर शाही का निर्णय है। मैं तो नारायण त्रिपाठी के बाद उन वर्ग के लोगों को खासतौर पर जो भाजपा में दलित वर्ग के लोग हैं। उनसे दरखास्त करूंगा कि आज विधायक और सांसद के रूप में उस दल में बैठे हैं। उन्हें याद करना चाहिए बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने वाले लोगों के साथ बैठकर उस वर्ग और समाज के साथ इंसाफ नहीं कर रहे हैं। उन्हें भी बाहर आना चाहिए और उनके खिलाफ माहौल पैदा करना चाहिए। यह बताना चाहिए कि तुम्हारा यह निर्णय गलत है, इसको वापस लो।
Last Updated : Jan 28, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.