दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. मध्यप्रदेश में हुई अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा और किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने से नंदू भैया गुस्से से लाल हैं और उनका ये गुस्सा कमलनाथ सरकार पर फूट रहा है. नंदकुमार चौहान का आरोप है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की गलत नीतियों की वजह से उनके लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश का अन्नदाता बेहद परेशान है.
बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र के किसानों की आवाज संसद में उठा रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मनरेगा योजना को खेती से जोड़ने की अपील भी की. नंदकुमार चौहान ने दलील देते हुए कहा कि अगर मनरेगा को खेती से जोड़ दिया जाएगा तो किसानों को बहुत राशि मिलेगी.कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए नंदकुमार चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की अकर्मंडता की वजह से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मध्यप्रदेश के किसानों को अब तक नहीं मिला. कर्जमाफी के मुद्दे पर भी नंदू भैया ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. नंदुकमार चौहान से पहले संसद में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने भी कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा था.