भोपाल। नाबार्ड ने आदिवासी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए वाडी परियोजना को लागू किया है. अधिकारी ने कहा कि अपने मूल स्थानों पर उनकी आय बढ़ाने और उनके प्रवास को रोकने के लिए बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाने के लिए नाबार्ड काम कर रहा है.
WADI परियोजना से आदिवासी किसानों को लाभ : बता दें कि WADIआदिवासी किसानों और परिवारों के लिए एक प्रमुख परियोजना है. इस परियोजना के माध्यम से आदिवासी किसान अपने मूल स्थानों पर विभिन्न बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाकर अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने में सक्षम हैं, जिससे उनके प्रवास को रोकने में मदद मिलती है. कम से कम 75,176 आदिवासी परिवार वाडी परियोजना से लाभान्वित हुए हैं.
आम की कई किस्में बेची जाएंगी : नाबार्ड के अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में आदिवासी किसानों द्वारा विभिन्न किस्मों के आमों का उत्पादन किया जाता है और इन काश्तकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए नाबार्ड 2018 से भोपाल में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में हर साल एक आम उत्सव का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादित आम की कई किस्में जैसे केसर, लंगड़ा, दशहरी, आम्रपाली आदि त्योहार में बेची जाएंगी.
(NABARD to hold mango festival on Jun 10) (Showcase produce of tribal in mango festival)