ETV Bharat / state

Mango Festival In Bhopal : भोपाल में NABARD का आम उत्सव 10 जून को, आदिवासी किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा - आम की कई किस्में बेची जाएंगी

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) 10 जून को भोपाल 5वां राज्य स्तरीय आम उत्सव आयोजित करेगा. नाबार्ड एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि त्योहार के दौरान नाबार्ड के वाडी कार्यक्रम के लाभार्थी आदिवासी किसान किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और गैर सरकारी संगठनों की मदद से अपने आम बेचेंगे. (NABARD to hold mango festival on Jun 10) (Showcase produce of tribal in mango festival)

Many varieties of mango will be sold
भोपाल में NABARD का आम उत्सव 10 जून को
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:37 PM IST

भोपाल। नाबार्ड ने आदिवासी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए वाडी परियोजना को लागू किया है. अधिकारी ने कहा कि अपने मूल स्थानों पर उनकी आय बढ़ाने और उनके प्रवास को रोकने के लिए बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाने के लिए नाबार्ड काम कर रहा है.

WADI परियोजना से आदिवासी किसानों को लाभ : बता दें कि WADIआदिवासी किसानों और परिवारों के लिए एक प्रमुख परियोजना है. इस परियोजना के माध्यम से आदिवासी किसान अपने मूल स्थानों पर विभिन्न बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाकर अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने में सक्षम हैं, जिससे उनके प्रवास को रोकने में मदद मिलती है. कम से कम 75,176 आदिवासी परिवार वाडी परियोजना से लाभान्वित हुए हैं.

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा- 'भय बिन होए न प्रीत'

आम की कई किस्में बेची जाएंगी : नाबार्ड के अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में आदिवासी किसानों द्वारा विभिन्न किस्मों के आमों का उत्पादन किया जाता है और इन काश्तकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए नाबार्ड 2018 से भोपाल में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में हर साल एक आम उत्सव का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादित आम की कई किस्में जैसे केसर, लंगड़ा, दशहरी, आम्रपाली आदि त्योहार में बेची जाएंगी.

(NABARD to hold mango festival on Jun 10) (Showcase produce of tribal in mango festival)

भोपाल। नाबार्ड ने आदिवासी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए वाडी परियोजना को लागू किया है. अधिकारी ने कहा कि अपने मूल स्थानों पर उनकी आय बढ़ाने और उनके प्रवास को रोकने के लिए बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाने के लिए नाबार्ड काम कर रहा है.

WADI परियोजना से आदिवासी किसानों को लाभ : बता दें कि WADIआदिवासी किसानों और परिवारों के लिए एक प्रमुख परियोजना है. इस परियोजना के माध्यम से आदिवासी किसान अपने मूल स्थानों पर विभिन्न बागवानी, कृषि और कृषि वानिकी गतिविधियों को अपनाकर अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने में सक्षम हैं, जिससे उनके प्रवास को रोकने में मदद मिलती है. कम से कम 75,176 आदिवासी परिवार वाडी परियोजना से लाभान्वित हुए हैं.

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा- 'भय बिन होए न प्रीत'

आम की कई किस्में बेची जाएंगी : नाबार्ड के अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में आदिवासी किसानों द्वारा विभिन्न किस्मों के आमों का उत्पादन किया जाता है और इन काश्तकारों को एक मंच प्रदान करने के लिए नाबार्ड 2018 से भोपाल में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में हर साल एक आम उत्सव का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादित आम की कई किस्में जैसे केसर, लंगड़ा, दशहरी, आम्रपाली आदि त्योहार में बेची जाएंगी.

(NABARD to hold mango festival on Jun 10) (Showcase produce of tribal in mango festival)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.