ETV Bharat / state

चांद दिखने का साथ ही माह-ए-रमजान का त्योहार शुरु - ed

मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं. इस पर्व को लेकर घरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां एक तरफ पांच वक्त की नवाज अदा की जाएगी तो वहीं रोजा इफ्तारी के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.

रमजान से उत्साहित बच्चे
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:08 PM IST

Updated : May 7, 2019, 8:30 AM IST

भोपाल| मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं. पहले रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग रमजान में महीने भर रोजा रखेंगे. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. रोजा रखने को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह है.

रमजान से उत्साहित बच्चे


जहां एक तरफ पहला रोजा शुरु हो रहा है तो वहीं लोग खास व्यंजन बनाने के साथ ही मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं. मस्जिदों में रमजान के बारे में बताया जा रहा है. मुस्लिम लोगों का कहना है कि इस पर्व को लेकर घरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां एक तरफ पांच वक्त की नवाज अदा की जाएगी तो वहीं रोजा इफ्तारी के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. वहीं देश में अमन का माहौल बना रहे इसके लिए दुआ भी की जाएगी.


इसके साथ ही इंदौर में भी रमजान का पहला चांद दिख गया और उसके साथ ही रमजान महीने की शुरुआत हो गई. इंदौर के काजी इशरत अली ने बताया कि सहरी का टाइम सुबह 4 बजकर तीन मिनट और इफ्तियार का टाइम 6 बजकर 50 मिनट का रहेगा.

भोपाल| मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं. पहले रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग रमजान में महीने भर रोजा रखेंगे. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. रोजा रखने को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह है.

रमजान से उत्साहित बच्चे


जहां एक तरफ पहला रोजा शुरु हो रहा है तो वहीं लोग खास व्यंजन बनाने के साथ ही मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं. मस्जिदों में रमजान के बारे में बताया जा रहा है. मुस्लिम लोगों का कहना है कि इस पर्व को लेकर घरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां एक तरफ पांच वक्त की नवाज अदा की जाएगी तो वहीं रोजा इफ्तारी के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. वहीं देश में अमन का माहौल बना रहे इसके लिए दुआ भी की जाएगी.


इसके साथ ही इंदौर में भी रमजान का पहला चांद दिख गया और उसके साथ ही रमजान महीने की शुरुआत हो गई. इंदौर के काजी इशरत अली ने बताया कि सहरी का टाइम सुबह 4 बजकर तीन मिनट और इफ्तियार का टाइम 6 बजकर 50 मिनट का रहेगा.

Intro:
( स्पेशल स्टोरी )

पाक महीना माह ए रमजान की शुरुआत आज से लोग जुटे खरीदारी में


भोपाल | मुस्लिम समुदाय के लोग आज से रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं . पहले रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है . लोग रमजान के पाक महीने में महीने भर रोजा रखेंगे . इसकी शुरुआत आज से हो रही है . जहां एक तरफ पहला रोजा प्रारंभ हो रहा है तो वही लोग खास व्यंजन बनाने की तैयारी में भी मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं . मस्जिदों में रमजान के एहतमाम के बारे में बताया जा रहा है . रोजा रखने को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह है .


Body:रमजान का महीना तीन असरा में बटा है . यह रहमत , मगफिरत और जहन्नुम से आजादी का महीना है .इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर मेहरबान रहते हैं . उसके हर नेक काम में बरकत होती है. इसी महीने में अल्लाह ने अपने बंदों के लिए शबे कद्र अता की है . इस रात में इबादत की अहमियत अधिक है . ऐसा माना जाता है कि इसी रात को कुरआन शरीफ नाजिल हुआ है . ऐसे में इस महीने के हर पल को कीमती माना जाता है . रमजान का दिन जैसे बरकत वाला होता है . उसी तरह रात भी बरकतों वाली होती है .


Conclusion:लोगों का कहना है कि रमजान के महीने में तरावीह का एहतमाम भी करना जरूरी है .ईशा की नमाज के बाद तरावीह पढ़ी जाती है .यह भी रकअत की होती है . हाफिज ए कुरआन अमूमन क़ुरआन के एक पारा को रोज पढ़ते हैं . अन्य लोग उसे सुनते हैं . वही कारोबारी लोगों की सहूलियत के लिए 5 से 15 दिन की तरावीह भी कई जगहों पर होती है . इस वर्ष भी शहर और आसपास के इलाकों में कुछ मस्जिदों के अलावा घरों में भी तरावीह पढ़ी जाएगी .इसके लिए हाफिज ए कुरआन मुकर्रर कर दिए गए हैं .


मुस्लिम लोगों का कहना है कि इस पर्व को लेकर घरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है .जहां एक तरफ पांच वक्त की नवाज अदा की जाएगी तो वही रोजा इफ्तारी के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे .वहीं देश में अमन का माहौल बना रहे इसके लिए दुआ भी की जाएगी .
Last Updated : May 7, 2019, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.