ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने किया म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन, देखें वीडियो

भोपाल नगर निगम ने बड़े तालाब पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया.

musical fountain inaugurated
म्यूजिकल वाटर फाउंटेन का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:39 AM IST

भोपाल। नगर निगम ने शहर को बड़ी सौगात दी है. बड़े तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है, आठ करोड़ की लागत से बने इस म्यूजिकल फाउंटेन का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया. इस अवसर पर पानी की बूंदों के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृत्त को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया.

म्यूजिकल वाटर फाउंटेन का शुभारंभ

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि देश में मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बने. उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों और आबादी के दबाव को कम करने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा. भोपाल के इतिहास का विधिवत लेखन भी किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और एतिहासिक धरोहरों में लेजर शो के माध्यम से उसके इतिहास और संस्कृति को आम लोगों, विशेषकर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीरता से सोचना होगा और इसके समाधान के उपाय तलाशने होंगे. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के हर शहर का सौंदर्य निखारने के प्रयास प्रारंभ किए है. वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयास नगर निगम ने किया है. इस म्यूजिकल फाउंटेन के माध्यम से लोगों को देश और प्रदेश के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी मिल सकेगी.

भोपाल। नगर निगम ने शहर को बड़ी सौगात दी है. बड़े तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है, आठ करोड़ की लागत से बने इस म्यूजिकल फाउंटेन का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया. इस अवसर पर पानी की बूंदों के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृत्त को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया.

म्यूजिकल वाटर फाउंटेन का शुभारंभ

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि देश में मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बने. उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों और आबादी के दबाव को कम करने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा. भोपाल के इतिहास का विधिवत लेखन भी किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और एतिहासिक धरोहरों में लेजर शो के माध्यम से उसके इतिहास और संस्कृति को आम लोगों, विशेषकर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीरता से सोचना होगा और इसके समाधान के उपाय तलाशने होंगे. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के हर शहर का सौंदर्य निखारने के प्रयास प्रारंभ किए है. वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयास नगर निगम ने किया है. इस म्यूजिकल फाउंटेन के माध्यम से लोगों को देश और प्रदेश के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी मिल सकेगी.

Intro:देश और प्रदेश के इतिहास को प्रस्तुत करेगा म्यूजिकल वाटर फाउंटेन, मुख्यमंत्री ने किया विधिवत शुभारंभ

भोपाल | नगर निगम के द्वारा भोपाल को एक बड़ी सौगात दी गई है , जिसके तहत एक म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है . बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा म्यूजिकल फाउंटेन है जो भोपाल के बड़े तालाब पर स्थापित किया गया है . इसकी लागत करीब आठ करोड़ आई है . इस म्यूजिकल वाटर फाउंटेन का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और भोपाल नगर निगम के महापौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे .
Body:शुभारंभ के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि अब हमारा लक्ष्य है कि देश में मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बने. उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों और आबादी के दबाव को कम करने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा . उन्होंने कहा कि भोपाल के इतिहास का विधिवत लेखन भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि हर शहर की अपनी संस्कृति और इतिहास है .आने वाली पीढ़ी को इससे अवगत कराने के लिए प्रयास करना होंगे, जिससे वे अपने शहर की विशिष्ट परंपराओं और सभ्यता को जान सके . उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए शहरीकरण से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीरता से सोचना होगा और इसके समाधान के उपाय तलाशने होंगे . मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के विस्तार और उन्हें व्यवस्थित बनाने में आम जनता से भी जुड़ें क्योंकि बगैर जनता के सहयोग के यह संभव नहीं होगा .

मुख्यमंत्री ने भोपाल की शान बड़े तालाब में म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन की शुरूआत होने पर महापौर आलोक शर्मा एवं नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि हम प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और एतिहासिक धरोहरों में लेजर शो के माध्यम से उसके इतिहास और संस्कृति को आम लोगों, विशेषकर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की योजना बना रहे हैं . मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री के रूप में भोपाल तालाब के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और वी.आई.पी. रोड बनाने के लिए योजना मंजूर कर राशि उपलब्ध करवाई थी . उन्होंने कहा कि यह मेरी जवाबदारी थी कि भोपाल का यह ताल सदैव सुरक्षित और सुंदर रहे .Conclusion:जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश के हर शहर का सौंदर्य निखारने के प्रयास प्रारंभ किए है . आज हमारा भोपाल वायु सेवा के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा है . इसका श्रेय कमल नाथ को जाता है . शर्मा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक काम किया है .बेहतर स्वास्थ्य के साथ सुंदर शहर बनाने के लिए भी उनके निरंतर प्रयास जारी है . महापौर आलोक शर्मा ने भोपाल के इतिहास को नए सिरे से लिखने की आवश्यकता बतलाई . उन्होंने कहा कि भोपाल का एक हजार पुराना गौरवशाली इतिहास है . यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब हमारे आपसी सद्भाव की मिसाल है .

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयास नगर निगम के द्वारा किया गया है . इस म्यूजिकल वाटर फाउंटेन के माध्यम से लोगों को देश और प्रदेश के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी मिल सकेगी .

म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम शास्त्रीय संगीत और गायन के साथ भोपाल ताल की पानी की बूंदों से मनोहारी छटाएँ प्रस्तुत की गईं .पानी की बूंदों के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें वर्ष में उनके जीवन वृत्त को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया . इस म्यूजिकल फाउंटेन को अब आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.