भोपाल/झाबुआ। मध्य प्रदेश की 7 साल की मासूम के साथ गुजरात में रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. इस केस में CM शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से फोन पर बात की है. साथ ही उन्होंने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने का अनुरोध किया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की मांग की है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने झारखंड के युवक पर आरोप लगाए हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश के झाबुआ जिले की आदिवासी मासूम बालिका के साथ गुजरात के मोरबी में हुई दरिंदगी और हत्या की खबर बेहद दुखद है. राज्य सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कर, उन्हें न्याय दिलवाने में पूरी मदद करे.
पढ़ें- रेप केस में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़िता के परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन
सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार से की चर्चा
झाबुआ जिले की आदिवासी बेटी के साथ गुजरात में हुई दरिंदगी के खुलासे के बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मासूम के पिता से बात की है. सीएम ने पीड़ित परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद की बात कही. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की और कहा कि अपराधी को फांसी से कम सजा न हो. उन्होंने इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर मामा ने रचा 'षड्यंत्र', मासूम को बनाया हवस का शिकार
जानें पूरा मामला
मामला गुजरात के मोरबी जिले के एक गांव का है. यहां झाबुआ जिले की रहने वाली 7 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में अपहरण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अपहरण की दर्ज कराई रिपोर्ट
जिले का एक आदिवासी परिवार गुजरात के मोरबी जिले मकनसर के बड़े सिरामिक कारखाने में मजदूरी करने के लिए गया था. 18 जनवरी की शाम को उनकी सात साल की बेटी लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण किए जाने की आशंका के चलते मोरवी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
21 जनवरी को मिला शव
पुलिस ने मासूम बच्ची की खोजबीन के लिए जांच शुरू की तो मोरबी पुलिस को 21 जनवरी की शाम पांजरा पोल के पास एक बच्ची मृत अवस्था में मिली. जब दंपति ने शिनाख्त की तो खुलासा हुआ कि ये उन्हीं की बेटी है. पुलिस को मृत मासूम के साथ कुछ गलत होने की आशंका हुई, जिसके बाद पोस्टामार्टम रिपोर्ट में उसके साथ रेप होने की पुष्टि हुई.
साथ काम करने वाला निकला आरोपी
अपनी बेटी के साथ रेप का खुलासा होने के बाद परिजनों ने साथ काम करने वाले एक शख्स पर आरोप लगाए हैं. आरोपी झारखंड का रहने वाला है. जब पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि झारखंड निवासी दुर्गाचरण उर्फ टारजन ने मासूम का अपहरण कर उसके साथ रेप किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मासूम की हत्या कर उसकी लाश को सूनसान पांजरा पोल के पास फेंक दिया. और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में दुराचार के साथ अपहरण, रेप, हत्या और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.
आरोपी को फांसी की मांग
इस केस के खुलासे के बाद ग्रामीणों, परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के जरिए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग गुजरात सरकार से की है.