भोपाल| राजधानी में चल रहे सियासी घमासान के बीच कंप्यूटर बाबा को चुनौती देने वाले मुरारी बापू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मुरारी बापू ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से मेरा पीछा किया जा रहा है और मुझे जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि देर रात मुझे कुछ लोगों ने रोककर कंप्यूटर बाबा के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने की हिदायत भी दी है. मंगलवार को मुरारी बापू टीटी नगर पुलिस के सामने पेश होकर सुरक्षा की मांग करेंगे.
मुरारी बापू का कहना है कि मैंने कंप्यूटर बाबा को लेकर जब से बयान दिया है, तभी से मेरा पीछा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कंप्यूटर बाबा के कटाक्ष पर मैंने जवाब दिया, तब से कुछ लोग मुझे मारने की फिराक में हैं. मैंने निर्णय किया है कि मैं टीटी नगर थाने पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग करूंगा.
बता दें कि मुरारी बापू ने कंप्यूटर बाबा को माला वाला बाबा बताते हुए फर्जी संत बताया था. साथ ही उन्होंने कंप्यूटर बाबा को चौराहे पर जूते मारने तक की बात कही थी. हालांकि जो दावा मुरारी बापू कर रहे हैं, उनकी बात में कितनी सच्चाई है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
नोट: ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.