ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड का किरायेदार बताने वाले 15 आरा मशीन संचालकों से निगम वसूलेगा संपत्ति कर

राजधानी भोपाल में अब नगर निगम खुद को वक्फ बोर्ड का किरायेदार बताने वालों से संपत्ति कर वसूलेगा, जिसके लिए 15 आरा मशीन संचालकों को नोटिस जारी किया है.

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:39 PM IST

Municipal corporation will collect property tax from the tenants of Waqf board
वक्फ बोर्ड का किराएदार बताने वालों से नगर निगम वसूलेगी संपत्ति कर

भोपाल। नगर निगम का अमला इन दिनों टैक्स वसूली में जुटा है, इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड की जमीन पर भारत टाकीज चौराहे से लेकर पुल पात्रा तक संचालित होने वाली 15 आरा मशीन के मालिकों को संपत्ति कर जमा करने का नोटिस भेजा है.

वक्फ बोर्ड का किराएदार बताने वालों से नगर निगम वसूलेगी संपत्ति कर

नगर निगम जोन 10 के जोनल अधिकारी बलबीर मलिक ने बताया कि वार्ड नंबर 36 में आने वाली आरा मशीनों के संचालक नगर निगम को टैक्स देने से बचते रहे हैं. संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी कर विभिन्न जानकारियां मांगी गई है, जिनसे 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है.

आरा मशीनों के मालिक खुद को वक्फ बोर्ड का किराएदार बताकर संपत्ति कर देने से बचते रहे हैं, इस पूरे मामले में जोनल अधिकारी बलबीर मलिक ने बताया कि लंबे समय से टैक्स देने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन ये लोग खुद को वक्फ बोर्ड का किराएदार बताकर टैक्स देने से बचते थे. इस बार निगम की अधिनियम 1956 के तहत उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम का कहना है कि हम वकील से बात करने के बाद नोटिस का जवाब देंगे और अगर हम पर नगर निगम का टैक्स देना बनता है तो जरूर टैक्स देंगे.

भोपाल। नगर निगम का अमला इन दिनों टैक्स वसूली में जुटा है, इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड की जमीन पर भारत टाकीज चौराहे से लेकर पुल पात्रा तक संचालित होने वाली 15 आरा मशीन के मालिकों को संपत्ति कर जमा करने का नोटिस भेजा है.

वक्फ बोर्ड का किराएदार बताने वालों से नगर निगम वसूलेगी संपत्ति कर

नगर निगम जोन 10 के जोनल अधिकारी बलबीर मलिक ने बताया कि वार्ड नंबर 36 में आने वाली आरा मशीनों के संचालक नगर निगम को टैक्स देने से बचते रहे हैं. संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी कर विभिन्न जानकारियां मांगी गई है, जिनसे 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है.

आरा मशीनों के मालिक खुद को वक्फ बोर्ड का किराएदार बताकर संपत्ति कर देने से बचते रहे हैं, इस पूरे मामले में जोनल अधिकारी बलबीर मलिक ने बताया कि लंबे समय से टैक्स देने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन ये लोग खुद को वक्फ बोर्ड का किराएदार बताकर टैक्स देने से बचते थे. इस बार निगम की अधिनियम 1956 के तहत उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम का कहना है कि हम वकील से बात करने के बाद नोटिस का जवाब देंगे और अगर हम पर नगर निगम का टैक्स देना बनता है तो जरूर टैक्स देंगे.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.