मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की दिल दहला देने वाली खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दी है. बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलते ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग अचानक रोक दी. शो की शूटिंग कर रहे भाईजान शनिवार देर रात मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सिद्दीकी का इलाज चल रहा था.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
शनिवार, 12 अक्टूबर की रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह हमला नेता के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय के बाहर हुआ. इस घटना के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
#WATCH | Mumbai: Actor Salman Khan arrives at Lilawati Hospital to meet the family of Baba Siddiqui who succumbed to bullet injuries, late night, yesterday. pic.twitter.com/JQsJ1hLUxG
— ANI (@ANI) October 12, 2024
#WATCH | Mumbai: Actor Salman Khan reaches Lilawati Hospital to meet the family of Baba Siddiqui who succumbed to bullet injuries, late night, yesterday. pic.twitter.com/8lvjQwOYHr
— ANI (@ANI) October 12, 2024
लीलावती अस्पताल पहुंचे ये सेलेब्स
राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की शूटिंग कैंसिल कर दी और अपने शो के सेट से तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल के लिए निकले. अस्पताल के बाहर के भाईजान को इमोशनल होते हुए देखा गया. सुपरस्टार के अलावा शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान शिल्पा को नम आंखों के साथ कैमरे में कैद किया गया. जहीर इकबाल भी बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे.बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इस घटना के बारे में सुनने के बाद शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचे.
बाबा सिद्दीकी सलमान खान का रिलेशन
सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे क्योंकि राजनेता उसी निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान रहते हैं. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों को भारत की मनोरंजन राजधानी के हाई-प्रोफाइल आयोजनों में से एक माना जाता था.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी
2013 में बाबा सिद्दीकी इफ्तार पार्टी ने बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को खत्म कर दिया था. पांच साल तक चले इस झगड़े ने पूरे बॉलीवुड को वफादारों के दो खेमों में बांट दिया था.
दो आरोपी पुलिस के हिरासत में
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में दोनों ने गले मिलकर अपनी नोकझोंक को विराम दिया. पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बर्खास्तगी से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.