भोपाल। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. गुरुवार को नहाय खाय के साथ ही सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार को हुई. इसके बाद शुक्रवार को खरना व्रत किया गया. 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में आज शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके लिए सभी घाटों पर राजधानी भोपाल में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.
नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि लोगों द्वारा छठ पूजा के लिए जो लिस्ट नगर निगम को दी गई, उस हिसाब से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया गया है, साथ ही सभी पूजा स्थल घाटों के पास ही टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बड़े घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से खटलापुरा घाट और कमलापति में गोताखोर की तैनाती की गई है.
इससे पहले भी गणेश विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट पर हादसा हो गया था, जिसके बाद से ही नगर निगम और प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. हर तीज-त्योहार से पहले ही सभी वरिष्ठ अधिकारी इन सभी जगहों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. देर रात नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने सभी तालाबों और घाटों का दौरा किया है.
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि सभी जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें मेडिकल सपोर्ट वाहन के साथ सभी जगह पर लाइफ सपोर्ट जैकेट भी उपलब्ध रहेगी.