भोपाल। शहर की स्ट्रीट लाइट बंद होने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट के बिल का भुगतान नहीं करने की वजह से स्ट्रीट लाइट की बिजली सप्लाई बंद हो गई है.
अपराधों को मिल रहा बढ़ावा'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट का बिल एमपीईबी को जमा नहीं किया जा रहा है.जिसके कारण स्ट्रीट लाइट की सप्लाई बंद की गई है. जिससे शहर में चोरियां और अपराध बढ़ रहे हैं. जल्द स्ट्रीट लाइट चालू करवाना चाहिए. आज जो शहर के हालात बने हैं, उसके लिए राज्य सरकार के साथ नगर निगम कमिश्नर जिम्मेदार हैं.
गरीब जनता को हो रही परेशानी
स्ट्रीट लाइट के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का वाटर टैक्स और संपत्ति कर काफी ज्यादा आ रहा है. इसके अलावा जिन लोगों को विकास के नाम पर विस्थापित किया जाता है, उनका भी उचित इंतजाम नहीं हो रहा है. गरीबों को मारा पीटा जा रहा है. कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
निगम को देना है 80 करोड़ से ज्यादा
नगर निगम पर बिजली बिल के करीब 80 करोड़ रूपए बकाया हैं.पिछले 1 साल से नगर निगम ने बिजली बिल नहीं भर रहा है. जिसको लेकर कुछ दिन पहले विद्युत विभाग की तरफ से नगर निगम को नोटिस भी भेजा गया था. जिसमें बताया गया था कि अगर जल्द बिजली बिल नहीं भरा जाता है, तो मजबूरन बिजली काटना पड़ेगी.