भोपाल। प्रदेश के शासकीय एवं केंद्र शासन के आमंत्रित वरिष्ठ क्रेता अधिकारियों से जीईएम पोर्टल संबंधी सुझावों की जानकारी और समस्याओं के हल के लिए " जीईएम संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही विक्रेता निर्माता भी मौजूद रहे .
'जीईएम संवाद' कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि शासकीय खरीदी में एमएसएमई ईकाईयों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि उनके व्यवसाय और रोजगार दोनों में बढ़ोतरी हो. उन्होंने बताया कि जीईएम पोर्टल पर मध्यप्रदेश की 3 हजार 736 एमएसएमई ईकाईयों से 864 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया गया है. देश में सबसे ज्यादा रोजगार MSME ईकाईयां उपलब्ध करवा रही हैं.
मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि इस पोर्टल पर MSME की ईकाईयों से खरीदारी के चयन का प्रावधान है और उन्हें ईएमडी में छूट भी दी जाती है. जीईएम पोर्टल पर एमएसएमई ईकाइयों को प्राप्त सुविधा से वे देशभर में अपने उत्पाद को शासकीय खरीदी के लिए उपलब्ध करवा सकते हैं.
मंत्री आरिफ अकील ने कार्यक्रम के दौरान जेम से सबसे अधिक खरीदी करने पर प्रोत्साहन के रूप में अर्बन डेव्हलपमेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी को सम्मानित किया.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला और तहसील स्तर पर कोई भी शासकीय विभाग जीईएम पोर्टल के माध्यम से पूरे देश में निर्मित उत्पादों के स्पेसिफिकेशन और दरें जानकर अपनी आवश्यकतानुसार सामग्री और सेवाएं सरलता से प्राप्त कर सकता है.
सरकारी विभागों को जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीदी में सरलता, सही समय और सही दरों पर सही सामग्री या सेवा उपलब्ध कराई जाती है. सरकारी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पोर्टल पर सीधी खरीद के साथ ई-निविदा, रिवर्स ई-नीलामी और ऑनलाइन खरीदी की सुविधा उपलब्ध है.
पोर्टल का लक्ष्य सरकार की सार्वजनिक खरीदारी में पारदर्शिता लाना
पोर्टल का लक्ष्य सरकार की सार्वजनिक खरीदारी में पारदर्शिता और दक्षता लाना और गति को बढ़ाना है. एमओयू के तहत राज्य के शासकीय विभागों के द्वारा गवर्नमेंट-ई-मार्केट प्लेस नई दिल्ली के माध्यम से खरीदी की जा रही है. केन्द्र शासन ने शासकीय खरीदी के लिए डीजीएस एण्ड डी को समाप्त कर गवर्नमेंट-ई-मार्केट प्लेस पोर्टल शुरू किया है.
गवर्नमेंट-ई-मार्केट प्लेस एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग ने प्रदेश के बायर्स और सेलर्स के लिए 'जीईएम-संवाद'' कार्यक्रम को आयोजित किया. इसमें प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, जीईएम नई दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश मिरानी, उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाय.के. पाठक, लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक पंकज जैन कार्यक्रम में शामिल हुए.