ETV Bharat / state

Mission 2023 चुनाव से पहले चमेंकेंगी MP की खराब सड़कें, 11 सौ करोड़ का प्रस्ताव तैयार, सीएम ने दी मंजूरी - चमकेंगी मध्य प्रदेश की सड़कें

प्रदेश के दूसरे शहर ही नहीं राजधानी भोपाल में भी सड़कों MP's roads shine की स्थिति खराब है. बारिश के चलते राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग व अन्य मार्ग खराब हैं. कई सड़कों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में सड़क सरकार के खिलाफ बड़ा चुनावी मुद्दा न बन ग्रामीणों MP Mission 2023 न बने इसे देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई है. MP Mission 2023, MP's roads shine, 1100 cr proposal ready

MP roads shine
सड़कों के लिए 11 सौ करोड़ का प्रस्ताव तैयार
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:28 PM IST

भोपाल। मप्र में खराब सड़कों पर संग्राम मचा हुआ है, सरकार को लगता है कि सड़कें नहीं सुधारी तो यह चुनाव का बड़ा मुद्दा बन सकता है. विपक्ष भी जनहित से जुड़े इस मुद्दे का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. प्रदेश के दूसरे शहर ही नहीं राजधानी भोपाल में भी सड़कों की स्थिति खराब है. बारिश के चलते राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग व अन्य मार्ग खराब हैं. कई सड़कों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में सड़क सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा न बने इसे देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई है. प्रदेश के सांसद, विधायकों के प्रस्तावों के मुताबिक करीब 9 हजार किलोमीटर सड़कें ठीक किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए सरकार 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी.


2023 में होंगे कई बड़े आयोजन: अगले साल प्रदेश में कई बड़े आयोजन होने हैं. इन कार्यक्रमों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठक, नेशनल यूथ गेम्स भी शामिल हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश की सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए विभाग सड़कें दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए लोकनिर्माण विभाग ने आठ महीने का समय लिया है.

MP अजब है! PWD का कारनामा, अच्छी सड़क पर बिछा दी नई सड़क, मंत्री जी के निर्देशों को भी किया दरकिनार


बारिश से खुली सड़कों की गुणवत्ता की पोल: इस बार भारी बारिश के चलते प्रदेश में चार हजार किमी सड़कें खराब हो गई हैं. 9 हजार किमी से ऊपर की सड़कों का नवीनीकरण किया जाना है. साधारण मरम्मत के लिए सरकार ने पीडब्ल्यूडी को अनुपूरक बजट में चार सौ करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन इससे पूरा काम नहीं हो सकता है. इसे देखते हुए विभाग ने नई नवीनीकरण योजना तैयार की है. इसमें सरकार से दो किस्तों में 1130 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

मंत्री का दावा - 8 महीने में दुरुस्त कर देंगे प्रदेश की सड़कें: प्रदेश के Pwd मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि ज्यादातर सड़कों के खराब होने की शिकायत है, विभाग के पास अभी फंड नहीं आया है, जल्द ही फंड आ जाएगा जिसके बाद सड़कों को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा. मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि प्रदेश की खराब सड़कें पूरी तरह ठीक होने में 8 महीने का वक्त लगेगा.

ज्यादातर संभागों में सड़कों की स्थिति खराब:

भोपाल- 3,128 कि.मी
जबलपुर - 982 कि.मी
ग्वालियर- 795 कि.मी
रीवा परिक्षेत्र- 1,195 कि.मी
सागर - 818 कि.मी
उज्जैन- 1002 कि.मी
इंदौर- 678 कि.मी
(लंबाई -किलोमीटर में )

कांग्रेस ने लगाया कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने हमला बोलते हुए कहा सब को पता है की शिवराज सरकार में कितनी कमीशनखोरी हो रही है. मिश्रा ने कारम डैम का उदाहरण देते हुए कहा कि, प्रदेश में एक बार फिर भ्रष्टाचार की सड़कें बनाने की तैयारी शुरू हो रही है. उन्होंने मंडीदीप के पास नेशनल हाईवे के पुल का बारिश में बहने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

भोपाल। मप्र में खराब सड़कों पर संग्राम मचा हुआ है, सरकार को लगता है कि सड़कें नहीं सुधारी तो यह चुनाव का बड़ा मुद्दा बन सकता है. विपक्ष भी जनहित से जुड़े इस मुद्दे का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. प्रदेश के दूसरे शहर ही नहीं राजधानी भोपाल में भी सड़कों की स्थिति खराब है. बारिश के चलते राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग व अन्य मार्ग खराब हैं. कई सड़कों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में सड़क सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा न बने इसे देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई है. प्रदेश के सांसद, विधायकों के प्रस्तावों के मुताबिक करीब 9 हजार किलोमीटर सड़कें ठीक किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए सरकार 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी.


2023 में होंगे कई बड़े आयोजन: अगले साल प्रदेश में कई बड़े आयोजन होने हैं. इन कार्यक्रमों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठक, नेशनल यूथ गेम्स भी शामिल हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश की सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए विभाग सड़कें दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए लोकनिर्माण विभाग ने आठ महीने का समय लिया है.

MP अजब है! PWD का कारनामा, अच्छी सड़क पर बिछा दी नई सड़क, मंत्री जी के निर्देशों को भी किया दरकिनार


बारिश से खुली सड़कों की गुणवत्ता की पोल: इस बार भारी बारिश के चलते प्रदेश में चार हजार किमी सड़कें खराब हो गई हैं. 9 हजार किमी से ऊपर की सड़कों का नवीनीकरण किया जाना है. साधारण मरम्मत के लिए सरकार ने पीडब्ल्यूडी को अनुपूरक बजट में चार सौ करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन इससे पूरा काम नहीं हो सकता है. इसे देखते हुए विभाग ने नई नवीनीकरण योजना तैयार की है. इसमें सरकार से दो किस्तों में 1130 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

मंत्री का दावा - 8 महीने में दुरुस्त कर देंगे प्रदेश की सड़कें: प्रदेश के Pwd मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि ज्यादातर सड़कों के खराब होने की शिकायत है, विभाग के पास अभी फंड नहीं आया है, जल्द ही फंड आ जाएगा जिसके बाद सड़कों को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा. मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि प्रदेश की खराब सड़कें पूरी तरह ठीक होने में 8 महीने का वक्त लगेगा.

ज्यादातर संभागों में सड़कों की स्थिति खराब:

भोपाल- 3,128 कि.मी
जबलपुर - 982 कि.मी
ग्वालियर- 795 कि.मी
रीवा परिक्षेत्र- 1,195 कि.मी
सागर - 818 कि.मी
उज्जैन- 1002 कि.मी
इंदौर- 678 कि.मी
(लंबाई -किलोमीटर में )

कांग्रेस ने लगाया कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने हमला बोलते हुए कहा सब को पता है की शिवराज सरकार में कितनी कमीशनखोरी हो रही है. मिश्रा ने कारम डैम का उदाहरण देते हुए कहा कि, प्रदेश में एक बार फिर भ्रष्टाचार की सड़कें बनाने की तैयारी शुरू हो रही है. उन्होंने मंडीदीप के पास नेशनल हाईवे के पुल का बारिश में बहने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.