ETV Bharat / state

MPPSC का एग्जाम देकर निकले छात्र, बोले-इस साल सरल आया पेपर, टाइट चेकिंग के बाद मिली थी एंट्री - मध्यप्रदेश में पीएससी की परीक्षा

मध्यप्रदेश में रविवार को MPPSC परीक्षा हुई. परीक्षा देने बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे. वहीं परीक्षा देकर वापस लौटे छात्रों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पिछली बार एमपीपीएससी का जो पेपर आया था, इस साल थोड़ा सरल था.

MPPSC Students talk etv bharat
एमपीपीएससी का पेपर देकर लौटे छात्र
author img

By

Published : May 21, 2023, 8:02 PM IST

एमपीपीएससी का पेपर देकर लौटे छात्रों ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। मध्यप्रदेश में MPPSC की परीक्षा आयोजित की गई. रविवार को प्रदेश के 695 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. एग्जाम देकर परीक्षा हॉल से बाहर आए छात्रों ने बताया कि साल पेपर थोड़ा सरल था. वहीं एग्जाम देने गए छात्रों की टाइट चेकिंग की गई, उसके बाद उन्हें परीक्षा हॉल में जाने मिला. भोपाल के रहने वाले कुबेर ने बताया कि इस बार पेपर अच्छा गया है. पेपर ठीक था और सभी सवालों के जवाब उन्होंने दिए हैं. उनको उम्मीद है कि 70% तक उनके उत्तर सही है और इतने अंक उनके बन सकते हैं. वहीं भोपाल की ही रीना कहती हैं कि उन्होंने दूसरी बार यह एग्जाम दिया है. पिछली बार जो पेपर आया था, वह थोड़ा टफ था. इस बार जो पेपर आया, वह पिछले साल के मुकाबले अच्छा था. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार क्वालीफाई कर जाएंगी.

परीक्षा देकर लौटे छात्रों का अनुभव: वहीं इस एग्जाम को देने के लिए कई जिलों से भी छात्र-छात्राएं भोपाल पहुंचे थे. महोबा की रहने वाली आयुषी ने बताया कि उन्होंने इस एग्जाम को लेकर पहले से ही काफी तैयारी कर रखी थी. पेपर अच्छा गया है. वही आयुषी ने बताया कि उनके साथ में जो छात्र-छात्राएं शामिल थे, उनमें से कई छात्राएं कंगन आदि पहन कर आई थी. इसको गेट पर ही उतरवा लिया गया और बाद में उन्हें रिटर्न किया गया. वहीं टीकमगढ़ की रहने वाली मनीषा ने बताया कि वह बालों में प्लास्टिक का लगने वाला क्लचर लगा कर आई थी. ऐसे में चेकिंग के दौरान उसे उतरवा लिया गया और उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. मनीषा ने बताया कि उनके साथ में कई छात्र ऐसे थे, जो जूते और मौजे पहन कर आ गए थे. ऐसे में गेट पर ही उनके जूते और मोजे भी उतरवा लिए गए. उनको फिर प्रवेश दिया गया. यह बताती हैं कि इनका पेपर अच्छा गया और इन्हें भी उम्मीद है कि यह अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगी.

MPPSC Students talk etv bharat
एमपीपीएससी का एग्जाम देकर निकले छात्र
  1. हिंदी में उत्तर देने पर नहीं जांची उत्तर पुस्तिका, छात्र को मिले Zero, विश्वविद्यालय ने कराया पुनर्मूल्यांकन
  2. UPSC एग्जाम की फ्री कोचिंग देने की व्यवस्था, 235 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीयन

टाइट चेकिंग के बाद मिली एंट्री: इस दौरान परीक्षा के नियमों की अनदेखी करने वाले छात्र-छात्राओं से इसके नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया. भोपाल के ए एंड पी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बनाए सेंटर पर छात्राएं एग्जाम देने आई थी, जिनसे परीक्षा हॉल में जाने के पहले ही यह सभी उतरवा लिए गए. वहीं कई छात्राएं बालों में प्लास्टिक कल्चर तक लगा कर आई थी. इसे भी उतरवा लिया गया, छात्राओं का कहना था कि नियमों के हिसाब से यह ठीक है इसका पालन तो करना ही था. मध्यप्रदेश में एमपीपीएससी की परीक्षा में 456 पद राज्य सेवा के थे. जबकि 15 पद राज्य वन सेवा के थे. जिनके लिए 2,62,393 छात्रों ने परीक्षा दी थी. भोपाल में 51 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 23,945 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थी. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर में 2:15 से 4:15 तक.

एमपीपीएससी का पेपर देकर लौटे छात्रों ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। मध्यप्रदेश में MPPSC की परीक्षा आयोजित की गई. रविवार को प्रदेश के 695 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. एग्जाम देकर परीक्षा हॉल से बाहर आए छात्रों ने बताया कि साल पेपर थोड़ा सरल था. वहीं एग्जाम देने गए छात्रों की टाइट चेकिंग की गई, उसके बाद उन्हें परीक्षा हॉल में जाने मिला. भोपाल के रहने वाले कुबेर ने बताया कि इस बार पेपर अच्छा गया है. पेपर ठीक था और सभी सवालों के जवाब उन्होंने दिए हैं. उनको उम्मीद है कि 70% तक उनके उत्तर सही है और इतने अंक उनके बन सकते हैं. वहीं भोपाल की ही रीना कहती हैं कि उन्होंने दूसरी बार यह एग्जाम दिया है. पिछली बार जो पेपर आया था, वह थोड़ा टफ था. इस बार जो पेपर आया, वह पिछले साल के मुकाबले अच्छा था. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार क्वालीफाई कर जाएंगी.

परीक्षा देकर लौटे छात्रों का अनुभव: वहीं इस एग्जाम को देने के लिए कई जिलों से भी छात्र-छात्राएं भोपाल पहुंचे थे. महोबा की रहने वाली आयुषी ने बताया कि उन्होंने इस एग्जाम को लेकर पहले से ही काफी तैयारी कर रखी थी. पेपर अच्छा गया है. वही आयुषी ने बताया कि उनके साथ में जो छात्र-छात्राएं शामिल थे, उनमें से कई छात्राएं कंगन आदि पहन कर आई थी. इसको गेट पर ही उतरवा लिया गया और बाद में उन्हें रिटर्न किया गया. वहीं टीकमगढ़ की रहने वाली मनीषा ने बताया कि वह बालों में प्लास्टिक का लगने वाला क्लचर लगा कर आई थी. ऐसे में चेकिंग के दौरान उसे उतरवा लिया गया और उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. मनीषा ने बताया कि उनके साथ में कई छात्र ऐसे थे, जो जूते और मौजे पहन कर आ गए थे. ऐसे में गेट पर ही उनके जूते और मोजे भी उतरवा लिए गए. उनको फिर प्रवेश दिया गया. यह बताती हैं कि इनका पेपर अच्छा गया और इन्हें भी उम्मीद है कि यह अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगी.

MPPSC Students talk etv bharat
एमपीपीएससी का एग्जाम देकर निकले छात्र
  1. हिंदी में उत्तर देने पर नहीं जांची उत्तर पुस्तिका, छात्र को मिले Zero, विश्वविद्यालय ने कराया पुनर्मूल्यांकन
  2. UPSC एग्जाम की फ्री कोचिंग देने की व्यवस्था, 235 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीयन

टाइट चेकिंग के बाद मिली एंट्री: इस दौरान परीक्षा के नियमों की अनदेखी करने वाले छात्र-छात्राओं से इसके नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया. भोपाल के ए एंड पी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बनाए सेंटर पर छात्राएं एग्जाम देने आई थी, जिनसे परीक्षा हॉल में जाने के पहले ही यह सभी उतरवा लिए गए. वहीं कई छात्राएं बालों में प्लास्टिक कल्चर तक लगा कर आई थी. इसे भी उतरवा लिया गया, छात्राओं का कहना था कि नियमों के हिसाब से यह ठीक है इसका पालन तो करना ही था. मध्यप्रदेश में एमपीपीएससी की परीक्षा में 456 पद राज्य सेवा के थे. जबकि 15 पद राज्य वन सेवा के थे. जिनके लिए 2,62,393 छात्रों ने परीक्षा दी थी. भोपाल में 51 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 23,945 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थी. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर में 2:15 से 4:15 तक.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.