भोपाल। लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी किए गए हैं. इसके साथ ही इन परीक्षाओं के पूर्व में जारी किए गए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के परिणाम शून्य घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवारों को अब फिर से मुख्य परीक्षा देनी होगी. इसके बाद वे अगले चरण के लिए चयनित हो सकेंगे.
हाई कोर्ट में पहुंचा था मामला : आयोग द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का मामला व अन्य मुद्दों के चलते मामला हाई कोर्ट पहुंचा था. हाई कोर्ट ने मप्र लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिज़ल्ट को पुनः जारी करने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश व सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों पर एमपीपीएससी ने रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया की. इसी क्रम में आयोग ने नए फार्मूले से सिविल सर्विस परीक्षा 2019 के संशोधित रिज़ल्ट घोषित किया है .
डेंटल सर्जन परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी घोषित : इसके साथ ही इन परीक्षाओं के पूर्व में जारी किए गए प्रीलिम्स और मैंस परीक्षा के रिजल्ट भी शून्य घोषित किए गए हैं. आयोग के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मैंस परीक्षा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में होगी और राज्य सेवा वन परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा 2023 फरवरी में होगी. वहीं लोकसेवा आयोग ने डेंटल सर्जन परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी घोषित किया है. इसमें अब इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी. (MPPSC Revised results 2019) (Recruitment exam released) (Prelims results declared null) (Main exam results nulls)