भोपाल। कोरोना काल में स्थगित हुईं परीक्षाओं को लेकर शनिवार को मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC Exam Calendar 2021) ने रिवाइज कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में इस वर्ष होने वाली तमाम परीक्षाओं की डेट निर्धारित की हैं. इसके मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी, जिसका परिणाम अगस्त में आएगा. जबकि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 इसी साल 23 से 28 नवंबर के बीच हाेगी. जनवरी में रिजल्ट जारी हाेने के बाद मार्च में इंटरव्यू होंगे.
दो साल का इंतजार होगा खत्म
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के रिजल्ट का पिछले दो वर्षों से इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट अगस्त में आएगा और अक्टूबर में इंटरव्यू होंगे. चयन सूचना भी इसी माह जारी हो जाएगी. इसके अलावा 18 अप्रैल को स्थगित हुई राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 अब 19 सितंबर को होगी. इस परीक्षा के परिणाम अक्टूबर में परिणाम आएंगे और नवंबर में इंटरव्यू होंगे.
MPPSC परीक्षा के दूसरे दिन दस हजार छात्र हुए शामिल
अन्य परीक्षाओं का यह रहेगा क्रम
आयोग की ओर से जारी किए गए रिवाइज कैलेंडर के मुताबिक राज्य वन सेवा परीक्षा-2020 का प्री-एग्जाम 25 जुलाई को होगा और अगस्त में परिणाम आएंगे. अक्टूबर में मुख्य परीक्षा होगी और परिणाम भी इसी माह में आएंगे. राज्य वन सेवा परीक्षा-2021 नवंबर में होगी, जिसके दिसंबर में रिजल्ट आएंगे. अगले साल फरवरी में मुख्य परीक्षा और मार्च में रिजल्ट आएगा.