ETV Bharat / state

MPPSC Controversy : विवादास्पद सवाल पूछने पर पेपर सेटर व मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड किया - कश्मीर पर पूछे गए विवादास्पद सवाल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के एग्जाम में कश्मीर पर पूछे गए विवादास्पद सवाल के बाद पेपर सेट करने वाले और मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. इसके साथ ही संबंधित प्रश्नों को परीक्षा से विलोपित किया गया है. (Objectional Question in MPPSC exam) (Should India give Kashmir to Pakistan) (Congress attack on BJP) (Blacklisted paper setter and moderator)

Blacklisted paper setter and moderator
MPPSC पेपर सेटर व मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड किया
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 12:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)के एग्जाम में कश्मीर को लेकर विवादास्पद प्रश्न पूछा गया. इसके अलावा महात्मा गांधी के बारे में भी आपत्तिजनक प्रश्न पूछा गया. इसके बाद बवाल मच गया. कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति ली थी. इसके बाद संबंधित पेपर सेटर और मॉडरेटर को हटाकर ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला किया गया है.

MPPSC पेपर सेटर व मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड किया

गृह मंत्री ने कल दिए थे कार्रवाई के संकेत : बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 19 जून को हुई प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर राज्य सरकार बचाव की मुद्रा में आ गई थी. परीक्षा में दो ऐसे सवाल पूछे गए, जिसको लेकर आपत्ति जताई गई है. इसमें एक सवाल कश्मीर को पाकिस्तान को देने से जुड़ा है, जबकि दूसरा सवाल महात्मा गांधी को लेकर पूछा गया है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि एमपीपीएससी में कश्मीर पर विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सेटर को डी बार (ब्लैकलिस्ट) कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस बारे में सूचना देशभर में दे गई है कि इनसे इस तरह के कोई भी काम न लें.

MPPSC EXAM Dispute : परीक्षा में विवादास्पद प्रश्न- क्या भारत को कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए, गृह मंत्री बोले- कार्रवाई करेंगे

परीक्षा में ये पूछे गए विवादास्पद प्रश्न : मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में एक सवाल पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए. इस सवाल के लिए चार विकल्प भी दिए गए थे, इनमें तर्क दिया गया कि हां, इससे भारत का बहुत साधन बचेगा. तर्क दो था कि नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और मांग बढ़ जाएगी. इसके साथ दो अन्य विकल्प भी दिए गए. हालांकि ज्यादातर अभ्यर्थियों ने डी ऑप्शन पर टिक किया. जिसमें ए और बी दोनों को ही गैरवााजिब बताया गया. वहीं परीक्षा में दूसरा सवाल महात्मा गांधी के बारे में पूछा गया, जिसमें एक लेखांश दिया गया और अंत में पूछे गए प्रश्न के उत्तर इसमें दिए जाने थे. इसमें लिखा गया कि एक मिल मालिक ने 60 आवारा कुत्तों को मार डाला परंतु बाद में पश्चाताप की अनुभूति पर गांधीजी से भेंट की, जिन्होंने उसके इस कृत्य को अंततोगत्वा उचित प्रतिपादित किया.

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)के एग्जाम में कश्मीर को लेकर विवादास्पद प्रश्न पूछा गया. इसके अलावा महात्मा गांधी के बारे में भी आपत्तिजनक प्रश्न पूछा गया. इसके बाद बवाल मच गया. कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति ली थी. इसके बाद संबंधित पेपर सेटर और मॉडरेटर को हटाकर ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला किया गया है.

MPPSC पेपर सेटर व मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड किया

गृह मंत्री ने कल दिए थे कार्रवाई के संकेत : बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 19 जून को हुई प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर राज्य सरकार बचाव की मुद्रा में आ गई थी. परीक्षा में दो ऐसे सवाल पूछे गए, जिसको लेकर आपत्ति जताई गई है. इसमें एक सवाल कश्मीर को पाकिस्तान को देने से जुड़ा है, जबकि दूसरा सवाल महात्मा गांधी को लेकर पूछा गया है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि एमपीपीएससी में कश्मीर पर विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सेटर को डी बार (ब्लैकलिस्ट) कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस बारे में सूचना देशभर में दे गई है कि इनसे इस तरह के कोई भी काम न लें.

MPPSC EXAM Dispute : परीक्षा में विवादास्पद प्रश्न- क्या भारत को कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए, गृह मंत्री बोले- कार्रवाई करेंगे

परीक्षा में ये पूछे गए विवादास्पद प्रश्न : मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में एक सवाल पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए. इस सवाल के लिए चार विकल्प भी दिए गए थे, इनमें तर्क दिया गया कि हां, इससे भारत का बहुत साधन बचेगा. तर्क दो था कि नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और मांग बढ़ जाएगी. इसके साथ दो अन्य विकल्प भी दिए गए. हालांकि ज्यादातर अभ्यर्थियों ने डी ऑप्शन पर टिक किया. जिसमें ए और बी दोनों को ही गैरवााजिब बताया गया. वहीं परीक्षा में दूसरा सवाल महात्मा गांधी के बारे में पूछा गया, जिसमें एक लेखांश दिया गया और अंत में पूछे गए प्रश्न के उत्तर इसमें दिए जाने थे. इसमें लिखा गया कि एक मिल मालिक ने 60 आवारा कुत्तों को मार डाला परंतु बाद में पश्चाताप की अनुभूति पर गांधीजी से भेंट की, जिन्होंने उसके इस कृत्य को अंततोगत्वा उचित प्रतिपादित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.