भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में 1 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्तियों के तहत की जा रही शिक्षक चयन परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं. अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा में सरकार द्वारा दोहरे नियमों को थोपे जाने का आरोप लगाकर राहत की गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि चयन परीक्षा की तरह मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी आवश्यक अंक सामान्य श्रेणी के लिए 50 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के लिए 40 फीसदी रखे जाएं. इससे उन्हें परीक्षा में बैठने का लाभ मिल सकेगा.
अभ्यर्थियों ने किया विरोध: भोपाल के नीलम पार्क में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही शहडोल की प्रीति पटेल बताती हैं कि "मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसकी नियम पुस्तिका में आरक्षित वर्ग के लिए आवश्यक अंक 40 प्रतिशत और अनारक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत का प्रावधान रखा गया है. जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए एमपी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कराई गई मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की नियम पुस्तिका में पात्र अंक सामान्य श्रेणी के लिए 60 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत रखे गए थे. प्रीति ने सवाल करते हुए कहा कि "आखिर एक ही तरह की परीक्षा में 2 अलग-अलग तरह के पात्रता अंक क्यों रखे गए हैं."
14 फीसदी अभ्यर्थी सिर्फ हुए सफल: मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों ने चयन परीक्षा की तरह पात्रता परीक्षा में भी पात्र अंक रखने की मांग की है. आंदोलित अभ्यर्थी छिंदवाड़ा वर्षा पाठे बताती हैं कि "उनकी मांग सिर्फ परीक्षा में बैठने के लिए है. सरकार पात्रता परीक्षा के अंकों पर राहत देकर उन्हें एग्जाम में बैठने की अनुमति दे दे. परीक्षा में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तभी सफल होंगे." दरअसल कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कराई गई मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें सिर्फ 14 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हो सके थे. अभ्यर्थियों के मुताबिक 50 और 60 फीसदी पात्र अंकों की वजह से अधिकांश सिर्फ आधा और 1 अंकों से सिलेक्ट होने से रह गए. अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा जिला से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज तक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है.
शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन पिछले दिनों जारी कर दिया है. इसके तहत हाई स्कूल चयन परीक्षा के तहत शिक्षकों के 8 हजार 720 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए 18 मई से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून 2023 निधारित की गई है.