भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से कहा है कि यदि आप ठान लें तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को 17 महीने बचे हैं. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी डायरी में 17 महीने का प्लान तैयार करें और उस पर अमल करना शुरू करें. यूथ कांग्रेस यदि ठान ले तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. कमलनाथ यूथ कांग्रेस की महामंथन बैठक को संबोधित कर रहे थे.
प्रशासन के अधिकारियों को चेताया : कमलनाथ ने कहा कि जहां यूथ कांग्रेस मजबूत होती है वहां हम जीतते हैं. युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में आने पर मुझे खुशी है. आज की युवा कांग्रेस और 30 साल पुरानी युवा कांग्रेस में अंतर है. कमलनाथ ने कहा कि हमारी भी चक्की चलती है लेकिन बारीक पीसती है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन से डरने की जरूरत नहीं है. कमलनाथ ने इस मौके पर प्रशासन के अधिकारियों को चेताया. उन्होंने कहा कि शिवराज की जनविरोधी नीतियों को लेकर आप लोगों को जनता के बीच जाने की जरूरत है. प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है. जनता की उम्मीदों पर आप लोगों को खरा उतरना होगा.
पीएम मोदी पर का कसा तंज : कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश का निर्माण करने वाले युवाओं का भविष्य अंधेरे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह हमें राष्ट्रवाद का पाठ सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई सुरसा की भांति मुंह फैला रही है और भाजपा नेता इसे राष्ट्रवाद से जोड़ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछा कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और लोग इसे देशभक्ति बता रहे हैं. क्या यही राष्ट्रप्रेम है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी है. हमारे कई नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. ऐसे में हमें देशभिक्त का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है. कमलनाथ ने युवा कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप की राजनीति तक सीमित ना रहकर सड़कों पर संघर्ष करें.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस से नाराज चल रहे विवेक तन्खा को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिया बड़ा ऑफर
11 अप्रैल को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन : बैठक में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते और आप भी नहीं डरें. भूरिया ने कहा कि केवल सोशल मीडिया में फोटो डालने से काम नहीं चलेगा. भूरिया ने कहा कि 11 तारीख को प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा. समीक्षा बैठक में एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि एक महीने में यूथ कांग्रेस ने ही एक लाख युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा है. महामंथन बैठक में 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया गया. बैठक में प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु विशेष रूप से उपस्थित थे. (MPPCC chief Kamal Nath statement) ( youth Congress workers meeting) ( Kamalnath warning to officers)