ETV Bharat / state

MPHRC: मध्यप्रदेश की 8 घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी,जवाब मांगा

मध्य प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब कर रहा है. आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 8 मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंदर तथ्यात्मक तरीके से जवाब मांगा है. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं.

MPHRC Issued notices to responsible
MPHRC जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:59 AM IST

भोपाल। राजधानी में अयोध्यानगर क्षेत्र में 24 वर्षीय छात्रा से दोस्ती कर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भोपाल को कई होटलों में ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया. ये आरोपी पीड़िता का कॉलेज में सीनियर रहा है. वह अभी भी छात्रा पर जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. उसकी बात न मानने पर आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है. 24 वर्षीय युवती बैतूल के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी. उसी कॉलेज में सीनियर भी एमकॉम की पढ़ाई करता था. दोनों की पहचान हो गई. अगस्त 2019 में पीड़िता परिवार समेत भोपाल रहने आ गई. इसके बाद सीनियर कई बार उससे मिलने भोपाल आया. 18 अगस्त 2021 को वह भोपाल आया और उसे अयोध्या नगर के सरोज पार्क में घुमाने के बहाने ले गया. वहां उसने युवती से दुष्कर्म किया. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

महिला से छेड़छाड़, पति को पीटा : भोपाल के निशातपुरा इलाके में मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची एक महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत की. 25 वर्षीय महिला गृहिणी है. बीते सोमवार रात करीब आठ बजे वह पास की मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची थी. इस दौरान दुकान पर मौजूद एक युवक ने महिला का हाथ पकड़ लिया. जब महिला का पति शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिवस में मांगा है.

पुलिस की अमानवीयता : भोपाल के बजरिया थाना इलाके में पानी को लेकर दो सगे भाइयों का विवाद हो गया. पत्नी के साथ थाना परिसर पहुंचे पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मदद करने की बजाय पुलिस वाले कहते रहे कि यहां नाटक करने की जरूरत नहीं है, अस्पताल जाओ. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है. शिकायत करने आई मां को ही बना दिया आरोपी : छतरपुर जिले की ईशानगर थाना पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. सात साल की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने आई मां को ही पीड़िता बना दिया गया. जब महिला ने एएसपी से शिकायत की तो मामला सामने आया. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से जवाब मांगा है. छतरपुर जिले में ही बमीठा थानाक्षेत्र के इमलहा में रेत माफिया ने निजी भूमि से रेत उत्खनन का विरोध करने पर किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. ये किसान उनकी जमीन पर उत्खनन का विरोध कर रहे थे. हमले में छह से अधिक किसान घायल हुए. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

खंडवा में अस्पताल की दहलीज पर डिलेवरी : शाजापुर जिले में प्रतिदिन जलप्रदाय हो सके, इस उद्देश्य से वर्ष 2014-15 में करीब 16 करोड़ की लागत से बनाया गया फिल्टर प्लांट तकनीकी खामियों की वजह से आठ साल बाद भी शुरू नहीं हो सका. ऐसे में शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि पिछली परिषदें इन तकनीकी खामियों को सुधार तक नहीं सकी, जिसके चलते शहरवासियों को करोड़ों की सौगात का आज तक लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को आयोग ने संज्ञान में लिया है. इसके अलावा खंडवा जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौखट पर गरीब आदिवासी युवती की डिलेवरी हो गई. वहां गार्डों ने युवती को अस्पताल की दहलीज पर भी नहीं चढ़ने दिया. ये आदिवासी युवती खरगोन जिले के भीकनगांव के एक गांव की है. इस मामले में आयोग ने जवाब मांगा है.

  1. MPHRC: मानवाधिकार आयोग ने 11 मामलों में स्वतः संज्ञान लिया, जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
  2. MPHRC Action: कटनी में कॉलेज प्रिंसिपल पर कार्रवाई,मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदारों से मांगा जवाब
  3. MPHRC Action: बाल विवाह रोकने पहुंची टीम की सुरक्षा क्यों नहीं, विदिशा कलेक्टर व SP से जवाब तलब

रेत माफिया के गुर्गों ने पुलिस को पीटा : इसके अलावा सीधी जिले में रामपुर नैकिन में सोन नदी के भितरी घाट से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे ट्रैक्टर और आरोपियों को दबोचने गई पुलिस टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पथराव किया. हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पुलिसबल भेजा गया. पुलिस ने 12 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक रीवा से जवाब मांगा है.

भोपाल। राजधानी में अयोध्यानगर क्षेत्र में 24 वर्षीय छात्रा से दोस्ती कर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भोपाल को कई होटलों में ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया. ये आरोपी पीड़िता का कॉलेज में सीनियर रहा है. वह अभी भी छात्रा पर जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. उसकी बात न मानने पर आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है. 24 वर्षीय युवती बैतूल के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी. उसी कॉलेज में सीनियर भी एमकॉम की पढ़ाई करता था. दोनों की पहचान हो गई. अगस्त 2019 में पीड़िता परिवार समेत भोपाल रहने आ गई. इसके बाद सीनियर कई बार उससे मिलने भोपाल आया. 18 अगस्त 2021 को वह भोपाल आया और उसे अयोध्या नगर के सरोज पार्क में घुमाने के बहाने ले गया. वहां उसने युवती से दुष्कर्म किया. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

महिला से छेड़छाड़, पति को पीटा : भोपाल के निशातपुरा इलाके में मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची एक महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत की. 25 वर्षीय महिला गृहिणी है. बीते सोमवार रात करीब आठ बजे वह पास की मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची थी. इस दौरान दुकान पर मौजूद एक युवक ने महिला का हाथ पकड़ लिया. जब महिला का पति शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिवस में मांगा है.

पुलिस की अमानवीयता : भोपाल के बजरिया थाना इलाके में पानी को लेकर दो सगे भाइयों का विवाद हो गया. पत्नी के साथ थाना परिसर पहुंचे पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मदद करने की बजाय पुलिस वाले कहते रहे कि यहां नाटक करने की जरूरत नहीं है, अस्पताल जाओ. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है. शिकायत करने आई मां को ही बना दिया आरोपी : छतरपुर जिले की ईशानगर थाना पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. सात साल की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने आई मां को ही पीड़िता बना दिया गया. जब महिला ने एएसपी से शिकायत की तो मामला सामने आया. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से जवाब मांगा है. छतरपुर जिले में ही बमीठा थानाक्षेत्र के इमलहा में रेत माफिया ने निजी भूमि से रेत उत्खनन का विरोध करने पर किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. ये किसान उनकी जमीन पर उत्खनन का विरोध कर रहे थे. हमले में छह से अधिक किसान घायल हुए. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

खंडवा में अस्पताल की दहलीज पर डिलेवरी : शाजापुर जिले में प्रतिदिन जलप्रदाय हो सके, इस उद्देश्य से वर्ष 2014-15 में करीब 16 करोड़ की लागत से बनाया गया फिल्टर प्लांट तकनीकी खामियों की वजह से आठ साल बाद भी शुरू नहीं हो सका. ऐसे में शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि पिछली परिषदें इन तकनीकी खामियों को सुधार तक नहीं सकी, जिसके चलते शहरवासियों को करोड़ों की सौगात का आज तक लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को आयोग ने संज्ञान में लिया है. इसके अलावा खंडवा जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौखट पर गरीब आदिवासी युवती की डिलेवरी हो गई. वहां गार्डों ने युवती को अस्पताल की दहलीज पर भी नहीं चढ़ने दिया. ये आदिवासी युवती खरगोन जिले के भीकनगांव के एक गांव की है. इस मामले में आयोग ने जवाब मांगा है.

  1. MPHRC: मानवाधिकार आयोग ने 11 मामलों में स्वतः संज्ञान लिया, जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
  2. MPHRC Action: कटनी में कॉलेज प्रिंसिपल पर कार्रवाई,मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदारों से मांगा जवाब
  3. MPHRC Action: बाल विवाह रोकने पहुंची टीम की सुरक्षा क्यों नहीं, विदिशा कलेक्टर व SP से जवाब तलब

रेत माफिया के गुर्गों ने पुलिस को पीटा : इसके अलावा सीधी जिले में रामपुर नैकिन में सोन नदी के भितरी घाट से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे ट्रैक्टर और आरोपियों को दबोचने गई पुलिस टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पथराव किया. हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पुलिसबल भेजा गया. पुलिस ने 12 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक रीवा से जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.