भोपाल/रीवा। नीमच जिले में एक किसान लंबे समय से कागजों का पुलिंदा लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. वह भी सिर्फ यह बताने के लिए कि वह जिंदा है. असल में सरकारी रिकॉर्ड में किसान को मृत बता दिया गया है. किसान सम्मान निधि नहीं मिलने पर पड़ताल हुई तो पता चला कि किसान को कागजो में मृत घोषित किया है. मामला जिले के पिपल्या नथावात गांव का है. किसान का आरोप है कि पटवारी ने किसान को रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया है.
15 दिन में मांगी रिपोर्ट : किसान का कहना है कि मई 2021 से उसे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भी प्राप्त नहीं हो रही है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर नीमच से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित व्यक्ति की समस्या का शीघ्र समाधान कर प्रतिवेदन 15 दिवस में मांगा है. वहीं, विदिशा जिले में छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली. कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा युवक की प्रताड़ना से इतना त्रस्त हो गई थी कि उसे आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नजर नहीं आया. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस अधीक्षक विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की कार्रवाई की रिपोर्ट तीन सप्ताह में मांगी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रीवा में अपहरण के मामले में 3 गिरफ्तार : रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र स्थित जवा बजार के सितलहा रोड से 5 दिन पूर्व सराफा व्यपारी के साथ हुईं अपहरण और लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. चार पहिया वाहन में सवार होकर आए बदमाशों ने सराफा व्यापारी के मोपेड गाड़ी में टक्कर मार दी. उसके बाद सराफा व्यपारी को अपने चार पहिया वाहन में बैठाकर उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए. 25 किलोमीटर दूर ले जाकर आरोपियों ने पहले सराफा व्यपारी की जमकर मारपीट की और उसके पास रखे 1000 नगदी, दो मोबाइल और दुकान की चाबी छीन ली. लूट के बाद बदमाश सराफा व्यपारी छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना का खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले से गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी 25 वर्षीय राहुल कुमार द्विवेदी चदई थाना मऊ जिला चित्रकूट का निवासी है.