ETV Bharat / state

MPHRC Action: तीन मामलों में स्वतः संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा में मांगा जवाब - एरियर नहीं मिलने पर जान दी

मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग (MPHRC) बड़ी घटनाओं पर नजर बनाए है. इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से लगातार जवाब तलब किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समय सीमा के अंदर जवाब प्रस्तुत करें. आयोग ने इस सप्ताह प्रदेश में हुई तीन घटनाओं पर जवाब मांगा है.

MPHRC Action
MPHRC जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा में मांगा जवाब
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:03 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने तीन मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है. रानी कमलापति स्टेशन के पास गड्ढे में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत के मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया है. मामले के अनुसार गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर में रेलवे कोचिंग संस्थान के पास पानी के गड्ढे में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना बीते गुरुवार की है. करीब एक घंटे बाद एम्स हास्पिटल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

गड्ढे में गिरने से बालक की मौत : पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक माझी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने विश्वकर्मा नगर में रहता था. बच्चों ने बताया कि वह एक गहरे गड्ढे में मछली पकड़ने गया था, तभी उचानक उसी गड्ढे में गिर गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजनानुसार मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. इसके अलावा भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में अर्जुन नगर चौराहे पर बीते रोज कुछ बाइक सवार बदमाशों ने बीसीएलएल के बस कंडक्टर से हफ्ता मांगा. बस कंडक्टर ने इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुये पत्थर से बस के कांच फोड़ दिए. बस पर पथराव होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एरियर नहीं मिलने पर जान दी : नीमच जिले के मनासा बीआरसी केन्द्र में एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया. कर्मचारी ने एरियर के 10 लाख रुपये निकालने के लिये बाबू को 60 हजार रुपये रिश्वत भी दी. इसके बाद भी एरियर राशि नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली. बीते गुरुवार की सुबह चौकीदार ने जब बीआरसी केन्द्र का ताला खोला तो अर्जुन सिंह (54 वर्ष) का शव मिला. अर्जुन की पदस्थापना आंतरीमाता हायर सेकेंडरी स्कूल में भृत्य के पद पर थी. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी नीमच से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने तीन मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है. रानी कमलापति स्टेशन के पास गड्ढे में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत के मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया है. मामले के अनुसार गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर में रेलवे कोचिंग संस्थान के पास पानी के गड्ढे में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना बीते गुरुवार की है. करीब एक घंटे बाद एम्स हास्पिटल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

गड्ढे में गिरने से बालक की मौत : पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक माझी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने विश्वकर्मा नगर में रहता था. बच्चों ने बताया कि वह एक गहरे गड्ढे में मछली पकड़ने गया था, तभी उचानक उसी गड्ढे में गिर गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजनानुसार मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. इसके अलावा भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में अर्जुन नगर चौराहे पर बीते रोज कुछ बाइक सवार बदमाशों ने बीसीएलएल के बस कंडक्टर से हफ्ता मांगा. बस कंडक्टर ने इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुये पत्थर से बस के कांच फोड़ दिए. बस पर पथराव होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एरियर नहीं मिलने पर जान दी : नीमच जिले के मनासा बीआरसी केन्द्र में एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया. कर्मचारी ने एरियर के 10 लाख रुपये निकालने के लिये बाबू को 60 हजार रुपये रिश्वत भी दी. इसके बाद भी एरियर राशि नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली. बीते गुरुवार की सुबह चौकीदार ने जब बीआरसी केन्द्र का ताला खोला तो अर्जुन सिंह (54 वर्ष) का शव मिला. अर्जुन की पदस्थापना आंतरीमाता हायर सेकेंडरी स्कूल में भृत्य के पद पर थी. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी नीमच से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.