ETV Bharat / state

New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबा भोपाल, युवतियों ने किया 2023 के लिए लक्ष्य निर्धारित - Girls set target for 2023

New Year 2023: भोपाल में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया, कोरोना के कारण 2 साल से नए साल की पार्टियों पर लगा ब्रेक जैसे ही खत्म हुआ बड़ी संख्या में युवतियां नए साल को सेलिब्रेशन करने पहुंची. उनका कहना था कि परिवार की खुशहाली और नए लक्ष्यों के साथ यह नए साल का स्वागत कर रहे हैं.

New Year 2023  Etv Bharat
नए साल के जश्न में डूबा भोपाल Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:39 AM IST

नए साल के जश्न में डूबा भोपाल

भोपाल। 2023 का आगाज हो गया है और इस के साथ ही युवाओं ने डांस और मस्ती धमाल के साथ इसका स्वागत किया, भोपाल के सायाजी होटल में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और उन्होंने नए साल को अपने तरीके से इंजॉय किया. किसी ने किसी ने डांस फ्लोर पर मस्ती और धमाल किया, तो कोई परिवार के साथ यहां पहुंचा और इस आयोजन को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया. उनका कहना था कि कोरोना के 2 साल लॉकडाउन में बीते हैं, ऐसे में इस साल जब नए साल पर इसकी बंदिशें नहीं है, तो परिवार के साथ इसे सेलिब्रेट करने आये हैं. भोपाल की रहने वाली प्रेरणा बतातीं हैं कि वह चाहती हैं कि हर साल हो इसी तरह परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करें, वहीं श्रुति और रश्मि का कहना है कि नए साल पर हर बार कुछ ना कुछ नए लक्ष्य रखे जाते हैं, ऐसे में इस बार इन्होंने भी इसके लिए कुछ सीक्रेट लक्ष्य निर्धारित किए हैं. (New Year 2023)

New Year 2023 के साथ भारत में कोरोना का बड़ा खतरा, लोगों की बढ़ी टेंशन

लोगों ने न्यू इयर को लेकर जताई खुशी: खूब इंजॉय किया नए साल की पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे आयोजक विनोद त्रिपाठी का कहना है कि 2 साल के बाद इस तरह की पार्टी आयोजन करने का इन्हें मौका मिला है, ऐसे में लोग परिवार के साथ नए साल को सभी सेलिब्रेट करें और नए लक्ष्यों के साथ इस दिन को मनाए, यही उनका उद्देश्य है. उनका कहना है कि 2 साल कोरोना से ही लोगों ने नए साल को मनाया था, लेकिन इस बार लोग खुलकर इस दिन को एंजॉय कर रहे हैं ।

नए साल का अपने अंदाज में स्वागत: फिलहाल तो भोपाल के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और अन्य जगह पर ही नए साल की धूम रही और लोगों ने जोश और उत्साह के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया. डांस, मस्ती और धमाल के साथ सभी ने फ्लोर पर डांस किया और नए साल का अपने अंदाज में स्वागत किया.

नए साल के जश्न में डूबा भोपाल

भोपाल। 2023 का आगाज हो गया है और इस के साथ ही युवाओं ने डांस और मस्ती धमाल के साथ इसका स्वागत किया, भोपाल के सायाजी होटल में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे और उन्होंने नए साल को अपने तरीके से इंजॉय किया. किसी ने किसी ने डांस फ्लोर पर मस्ती और धमाल किया, तो कोई परिवार के साथ यहां पहुंचा और इस आयोजन को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया. उनका कहना था कि कोरोना के 2 साल लॉकडाउन में बीते हैं, ऐसे में इस साल जब नए साल पर इसकी बंदिशें नहीं है, तो परिवार के साथ इसे सेलिब्रेट करने आये हैं. भोपाल की रहने वाली प्रेरणा बतातीं हैं कि वह चाहती हैं कि हर साल हो इसी तरह परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करें, वहीं श्रुति और रश्मि का कहना है कि नए साल पर हर बार कुछ ना कुछ नए लक्ष्य रखे जाते हैं, ऐसे में इस बार इन्होंने भी इसके लिए कुछ सीक्रेट लक्ष्य निर्धारित किए हैं. (New Year 2023)

New Year 2023 के साथ भारत में कोरोना का बड़ा खतरा, लोगों की बढ़ी टेंशन

लोगों ने न्यू इयर को लेकर जताई खुशी: खूब इंजॉय किया नए साल की पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे आयोजक विनोद त्रिपाठी का कहना है कि 2 साल के बाद इस तरह की पार्टी आयोजन करने का इन्हें मौका मिला है, ऐसे में लोग परिवार के साथ नए साल को सभी सेलिब्रेट करें और नए लक्ष्यों के साथ इस दिन को मनाए, यही उनका उद्देश्य है. उनका कहना है कि 2 साल कोरोना से ही लोगों ने नए साल को मनाया था, लेकिन इस बार लोग खुलकर इस दिन को एंजॉय कर रहे हैं ।

नए साल का अपने अंदाज में स्वागत: फिलहाल तो भोपाल के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और अन्य जगह पर ही नए साल की धूम रही और लोगों ने जोश और उत्साह के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया. डांस, मस्ती और धमाल के साथ सभी ने फ्लोर पर डांस किया और नए साल का अपने अंदाज में स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.