भोपाल। राजधानी भोपाल में मानसून (Monsoon) सक्रिय है. मंगलवार को भारी बारिश हुई है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. करीब आधे घंटे तेज बारिश के बाद बस्तियों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Weather Update: तेज बारिश का इंतजार, तीन-चार दिन तक बूंदाबांदी के आसार
आधे घंटे मे 14 मिमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अभी तेज बारीश के आसार नहीं है, लेकिन हल्की बारिश जारी रहेगी. आगे भी इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं. भोपाल में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, शिवपुर, गुना और बैतूल में हल्की बारिश हुई है. सीधी- 41 मिमी, उज्जैन- 14 मिमी, खंडवा- 14 मिमी, बालाघाट- 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.