भोपाल। प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है और प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम के कमजोर होने से अधिकांश जिलों में बादल और बारिश से राहत मिली है. राजधानी सहित कई जिलों में कल तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. तापमान का पारा कई जिलों में 35 डिग्री से 40 डिग्री के बीच पहुंच गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अभी आज और कल मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में तेजी आएगी. इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात की वजह से प्रदेश में एक से दो दिनों तक फिर से बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई माना जा रहा है कि 15 मई के आसपास प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.
कब से पड़ेगी गर्मी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण मौसम सामान्य हो रहा है और तापमान में तेजी देखी जा रही है. इसके चलते कल के बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की स्थिति मजबूत रहती है तो खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और धार, नर्मदापुरम के जिलों के साथ गुना और ग्वालियर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अगर यह चक्रवात कमजोर रहता है तो माना जा रहा है कि 15 मई तक प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने लगेगी और लेकिन मई के आखरी सप्ताह में लू चलने जैसी स्थिति बन सकती है.
Must Read: |
कैसा रहेगा आज का मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में यदि बंगाल की खाड़ी में निर्मित चक्रवात प्रभावी रूप से एक्टिव होता है, तो प्रदेश में कुछ जगहों पर बादल जाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं माना जा रहा है कि आज के बाद मौसम में तेजी से परिवर्तन आएगा और बादल हटने से सूरज की सीधी किरणें धरती पर पड़ेगी, जिसकी वजह से तेजी से तापमान में वृद्धि होगी. आज सुबह भी राजधानी सहित आसपास के जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिनके दोपहर तक हटने की संभावना है, जिसके बाद एक बार फिर से राजधानी भोपाल के तापमान में तेजी आएगी.