भोपाल। मध्यप्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है, प्रदेश के काफी जिलों में कल से आए इस बदलाव की वजह से कहीं-कहीं बादल छाए हैं और कई जगहों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई. इसके अलावा खंडवा, खरगोन में कुछ जगहों पर बारिश भी दर्ज की गई है, ऐसे में मौसम विज्ञान का मानना है कि अभी इस वेदर सिस्टम की वजह से अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा. इसकी वजह से तापमान में आ रही वृद्धि पर भी रोक लगेगी, हालांकि बादलों के रहने की वजह से लोग उमस से बेहाल रह सकते है. इस वेदर सिस्टम के गुजरने के बाद ही फिर से एक बार गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा.
आज के मौसम के हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने तेज हवाओं के साथ गलत चमक और बूंदाबांदी आदि होने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, हालांकि प्रदेश के कई जिलों में कल दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन शाम को आए अचानक बदलाव की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि अलग-अलग जगहों से आ रही हवाओं की वजह से अभी आने वाले दो दिनों तक मौसम में यह परिवर्तन होता रहेगा, ऐसे में अभी नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी के साथ साथ इंदौर, धार, बड़वानी में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग में भी राजस्थान से आ रही हवाएं मौसम का मिजाज खराब कर सकती हैं, वही राजधानी सहित आसपास के जिलों में शाम तक फिर से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि अभी 2 से 3 दिनों तक मौसम में इस तरह की हलचल बनी रहेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आने वाले दिनों के मौसम का हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलता रहेगा, मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में बने एक साइक्लोन का असर भी मध्यप्रदेश में आने वाले एक-दो दिनों में देखा जा सकता है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश से लगे राजस्थान में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसे अरब सागर से नहीं मिल रही है. उसके चलते भी प्रदेश में कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, वहीं तीसरी और महाराष्ट्र से आ रही हवाओं की वजह से बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन के मौसम में भी परिवर्तन देखने को मिला है. यहां भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है और आने वाले एक-दो दिनों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
नौगांव रहा सबसे गर्म: छतरपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपने सबाब पर आ रही है, अप्रैल माह में धूप के तेवर तीखे हो गए हैं. इसी के चलते जिले के नौगांव कस्बे में रविवार को 41.5 डिग्री तापमान रहा, जिसे सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. नौगांव में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज होने से अब दिन के साथ रातें भी गर्म हो रही हैं, हालांकि दिनभर बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहाता है.