भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. वेदर सिस्टम कमजोर होने की वजह से अब आसमान साफ हो गया है और फिर से प्रदेश में तापमान में तेजी आ रही है. कल प्रदेश के राजगढ़ में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया, लेकिन अभी अगले 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 15अप्रैल को एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते फिर से एक बार भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में 16 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. इसके चलते फिर से मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा, अभी 3 दिनों तक गर्मी का प्रभाव बढेगा.
नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से बूंदाबांदी की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से बादल छा सकते हैं. प्रदेश में 15 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, नए वेदर सिस्टम का असर प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है. इसके असर से प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है, अभी फिलहाल दो से तीन दिनों तक तापमान में तेजी आएगी और पारा भी बढ़ेगा. 15 अप्रैल तक प्रदेश के जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं 16 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसका असर प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आज के मौसम के हाल: मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी सहित अधिकांश जिलों में फिर से एक बार तेजी से तापमान में वृद्धि होगी और दिन का तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है. प्रदेश के राजगढ़ और दमोह में अभी से पारा 40 डिग्री तक छूने लगा है, लेकिन इसी के साथ बन रहे एक नए वेदर सिस्टम की वजह से कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. इंदौर, उज्जैन संभाग में आज हल्के बादल छाएंगे और दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है, पर आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं, वही ग्वालियर चंबल संभाग में तापमान में वृद्धि के आसार हैं. राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के असर से ग्वालियर चंबल संभाग तापमान में तेजी से उछाल आने की संभावना है, अभी भी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.